scorecardresearch
 

विलियम और केट ने अपने बच्चे का नाम जॉर्ज रखा

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन ने अपने नवजात बेटे का नाम जॉर्ज एलेक्जेंडर लुइस रखा है.

Advertisement
X
ब्रिटेन का नया शाही मेहमान
ब्रिटेन का नया शाही मेहमान

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन ने अपने नवजात बेटे का नाम जॉर्ज एलेक्जेंडर लुइस रखा है.

राजमहल ने एक बयान में कहा, ‘ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज इसका ऐलान करके बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जॉर्ज एलेक्जेंडर लुइस रखा है. यह बच्चा प्रिंस जॉर्ज ऑफ कैंब्रिज के नाम से जाना जाएगा.'

बच्चे के नाम को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही थीं. सटोरियों के बीच भी जॉर्ज नाम काफी पसंदीदा बन गया था.

बीते सोमवार को केट ने सेंट मैरी अस्पतालन के लिंडो विंग में बेटे को जन्म दिया था. खबर है कि महारानी ने बच्चे को पहली बार देखने पर उसका नाम प्रिंस जॉर्ज सुझाया.

Advertisement
Advertisement