scorecardresearch
 

जंग के बीच फिलिस्तीन में 'बुलडोजर एक्शन' क्यों? इजरायल ने बताई वजह

इजरायल की सेना ने वेस्ट बैंक में कई इमारतों पर बुलडोजर चलाया है. ये कार्रवाई रामल्ला में हुई है. IDF ने बुलडोजर एक्शन की वजह भी बताई है. साथ ही कहा कि गाजा में हमास के वायुसेना प्रमुख अबू रकाबा को इजरायली सेना ने मार गिराया है. इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि रकाबा के पास हमास के यूएवी, ड्रोन, पैराग्लाइडर के साथ-साथ एरियल डिटेक्शन और डिफेंस सिस्टम की देखरेख की जिम्मेदारी थी.

Advertisement
X
वेस्ट बैंक के रामल्ला में इजरायली सेना ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया
वेस्ट बैंक के रामल्ला में इजरायली सेना ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया

इजरायल-हमास के बीच पिछले 22 दिन से जंग जारी है. दोनों ओर से हमले किए जा रहे हैं. इजरायली अटैक में 7,326 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं इजरायली डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि हमास के हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, 5,400 से अधिक घायल हुए हैं. इज़रायल गाजा पर लगातार अटैक कर रहा है. इसी बीच आज इजरायली सेना ने वेस्टबैंक के रामल्ला में बिना अनुमति बनाए जा रहे अल जलाज़ौन शरणार्थी शिविर में बंदी बाजेस नखलेह के घर पर बुलडोज़र चलाया है. 

उधर, फ़िलिस्तीन ने दावा किया है कि हमारे लोगों के खिलाफ कब्जे के नाम पर अपराध किए जा रहे हैं, बिल्डिंग परमिट न होने पर रामल्ला के उत्तर में अल-जलाज़ोन शिविर में बाजीस नखला के घर को ध्वस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक में लोगों के खिलाफ लगातार अपराध किए जा रहे हैं.

इजरायल ने हमास के एयरफोर्स चीफ को मार गिराया 

वहीं, IDF ने गाजा में हमास के वायुसेना प्रमुख अबू रकाबा को मार गिराया. इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि रकाबा के पास हमास के यूएवी, ड्रोन, पैराग्लाइडर के साथ-साथ एरियल डिटेक्शन और डिफेंस सिस्टम की देखरेख की जिम्मेदारी थी. अबू रकाबा इजरायल पर 7 अक्टूबर के हुए हमले की प्लानिंग में शामिल था. उसने आतंकवादियों के समूह की कमान संभाली थी, जिन्होंने पैराग्लाइडर के जरिए इजरायल में घुसपैठ की थी. इसके अलावा वह IDF की चौकियों पर ड्रोन हमलों का मास्टरमाइंड था.

Advertisement

गाजा में जमीनी हमला तेज किया

इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा कि आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमास के एरियल एरे के प्रमुख असेम अबू रकाबा पर हमला किया. इजराइल ने गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ अपना जमीनी हमला तेज कर दिया है. आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा कि हम गाजा में प्रवेश कर चुके हैं और अपना अभियान तेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि "यह एक युद्ध है" लेकिन आईडीएफ कंट्रोल और रणनीतिक तरीके से संचालित होता है. 

गाजा पट्टी में घुसी इजरायली सेना

आईडीएफ दो सप्ताह से अधिक समय से पूर्ण जमीनी आक्रमण की बात कह रहा है, लेकिन अब आईडीएफ ने घुसपैठ कर दी है. गुरुवार को आईडीएफ ने जमीन पर और समुद्र के रास्ते हमास के ठिकानों पर हमला करने के लिए गाजा के अंदर सेना भेजी थी. सैनिक उसी शाम पट्टी में दाखिल हुए और बाहर निकल गए थे. हालांकि शुक्रवार की रात हगारी ने कहा कि आईडीएफ सैनिक अपने अभियान का विस्तार कर रहे हैं, पिछले कुछ घंटों में हमने गाजा में अपने हमलों को गंभीर रूप से बढ़ा दिया है. 

150 से ज्यादा सुरंगों पर IDF का अटैक

इजरायली सेना ने कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने शुक्रवार रातभर उत्तरी गाजा पर हमला किया. हमास आतंकवादी ग्रुप की 150 से ज्यादा सुरंगों और बंकरों पर अटैक किया गया. टैंक और सैनिक भी गाजा में घुस गए हैं. इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि हवाई हमलों और गाजा के अंदर सैनिकों के साथ कई झड़पों में हमास के कई आतंकवादी मारे गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement