अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस जल्द ही अपना पद छोड़ देंगें. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, भारतीय-अमेरिकी वेदांत पटेल (Vedant Patel) अब अंतरिम प्रवक्ता का पदभार संभालेंगे. पटेल वर्तमान में उप प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं. ट्रम्प प्रशासन के दौरान विभाग की दैनिक प्रेस ब्रीफिंग शुरू करने के लिए ब्लिंकन ने प्राइस की तारीफ की. ब्लिंकन ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद प्राइस ने 200 से अधिक प्रेस ब्रीफिंग की और इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं के साथ -साथ अपने सहकर्मियों और हर किसी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया.
अंतरिम प्रवक्ता का संभालेंगे पदभार
बाइडेन प्रशासन ने अभी तक नेड प्राइस की जगह किसी नाम का ऐलान नहीं किया है और वेदांत पटेल को अंतरिम रूप से कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. पटेल को पिछले साल सितंबर में ही बाइडेन प्रशासन ने अहम जिम्मेदारी देते हुए उप प्रवक्ता नियुक्त किया था. गुजरात में पैदा हुए वेदांत पटेल का भारत से भी गहरा नाता है.
कौन हैं वेदांत पटेल?
33 साल के भारतीय-अमेरिकी वेदांत पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था. उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, रिवरसाइड से ग्रेजुएशन किया है. पटेल कई राजनीतिक अभियानों पर काम कर चुके हैं और व्हाइट हाउस में भी कई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं. पटेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सहायक प्रेस सचिव और प्रवक्ता के रूप में काम किया, जहां अपने शानदार मीडिया संबंधों और संचार रणनीति के प्रबंधन से उन्होंने बाइडेन प्रशासन में अपनी एक अहम जगह बनाई.
पटेल के पास है ये अनुभव
पटेल को विभिन्न राजनीतिक अभियानों पर काम करने का भी अनुभव है. उन्होंने कांग्रेसी माइक होंडा और कांग्रेस वूमन प्रमिला जयपाल के लिए काम किया है. यहां उन्होंने संचार निदेशक के रूप में कार्य किया. उनके पास अधिकारियों और राजनीतिक उम्मीदवारों की सार्वजनिक छवि को बेहतर बनाने का अनुभव है और इसी की बदौलत वह आज की तारीख में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक अहम किरदार बन गए हैं.
अपनी नियुक्ति पर किया ट्वीट
अपनी नियुक्ति के ऐलान के बाद पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'हमेशा नेड प्राइस की छत्रछाया में रहा हूं. उनकी वाकपटुता, उनका उदार व्यक्तित्व, विदेश नीति की उनकी गहरी समझ, विदेश विभाग और उनकी टीम के प्रति उनकी जबरदस्त वफादारी के लिए धन्यवाद. उसके साथ शानदार समय बिताया है, और खुशी इस बात की है कि वह बहुत दूर नहीं जा रहे हैं!'