पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया है. इसके अलावा जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के नाम की जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन पद पर सिफारिश की है. आसिम मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे. बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. वे 2016 में पहली बार पाकिस्तान आर्मी चीफ बने थे. हालांकि, 2019 में उनके कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया था.
आर्मी चीफ के तौर पर आसिम मुनीर के नाम पर राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी है. आसिम मुनीर अभी पाकिस्तान की सेना में सबसे वरिष्ठ जनरल हैं. उनका लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर कार्यकाल 27 नवंबर को खत्म हो रहा है. लेकिन अब वे 3 साल तक पाकिस्तान के आर्मी चीफ रहेंगे.
कौन हैं लेफ्टिनेंट मुनीर ?
लेफ्टिनेंट मुनीर अभी पाकिस्तानी सेना में क्वार्टरमास्टर जनरल के तौर पर सेवा दे रहे हैं. आसिम मुनीर को सितंबर 2018 में 2 स्टार जनरल के तौर पर प्रमोट किया गया था. लेकिन उन्होंने इसके दो महीने बाद चार्ज लिया था. ले. जनरल आसिम ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल के तहत सेना में भर्ती हुए थे. वे फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में कमीशन हुए. वे जनरल बाजवा के पुराने करीबी माने जाते हैं.
पुलवामा हमले के वक्त ISI चीफ थे मुनीर
पुलवामा हमले के वक्त आसिम मुनीर पाकिस्तान ISI के चीफ थे. पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब होते चले गए.
जब इमरान ने ISI चीफ पद से हटाया?
लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को 2017 की शुरुआत में मिलिट्री इंटेलिजेंस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था. अक्टूबर 2018 में वे आईएसआई चीफ बने. हालांकि, शीर्ष खुफिया अधिकारी के रूप में उनका कार्यकाल सबसे छोटा कार्यकाल रहा. उन्हें तत्कालीन पीएम इमरान खान की सिफारिश पर 8 महीने में हटा दिया गया. इसके बाद उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने ली. बाद में ले. जनरल आसिम को गुजरांवाला कॉर्प्स कमांडर पद पर तैनात किया गया. यहां वे दो साल तक रहे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना में क्वार्टरमास्टर जनरल के तौर पर नियुक्ति किया गया.
इमरान की पत्नी पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जनरल मुनीर ने आईएसआई चीफ रहते जून 2019 में इमरान खान को एक डोजियर सौंपा था. यह इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और उनकी दोस्त फराह खान को लेकर था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल मुनीर ने इसमें कुछ सबूत पेश किए थे. इनमें कहा गया था कि एक बिजनेसमैन ने बुशरा बीबी को डायमंड सेट गिफ्ट किया.