पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव शहरयार खान ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनके देश आएं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मनमोहन सिंह और भारत की चिंताओं से वाकिफ है और इसे दूर करने के लिए प्रयास कर रहा है.
शहरयार खान ने कहा, 'हम चाहते हैं कि मनमोहन सिंह भारत आएं. हम उनके और भारत की चिंताओं को समझते हैं. मैं भारत को भरोसा दिला सकता हूं कि मुंबई हमलों, हाफिज सईद जैसे मुद्दों पर कुछ किया जाएगा. मैं विस्तार से अभी नहीं बता सकता, न ही कोई टाइम फ्रेम दे सकता हूं, लेकिन आप देखेंगे ऐसा जल्दी होगा.'
उन्होंने कहा, 'ये साफ है कि मुंबई हमलों में शामिल लोगों को सजा दी जाए और ऐसा जल्द ही किया जाएगा.' शहरयार खान ने कहा, 'हमने सुना कि मनमोहन सिंह क्या कह रहे हैं. हम भारत की चिंताओं से वाकिफ हैं. इन सबको लेकर कुछ न कुछ किया जाएगा.'
कश्मीर मुद्दे पर शहरयार खान ने कहा, 'मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा था कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के शायद बहुत करीब थे. वाजपेयी जी (अटल बिहारी वाजपेयी) से बातचीत के दौरान कुछ बातें हुई थीं, लेकिन बाद में भारत पीछे हट गया. अब इस बारे में दोनों देश बात नहीं करना चाहते हैं. मुशर्रफ ने कहा था कि वो मनमोहन सिंह के पाकिस्तान आकर इस समझौते पर दस्तखत करने का इंतजार कर रहे थे.'
उन्होंने कहा, 'नवाज शरीफ पुराने शिकवों को भूलकर नया चैप्टर शुरू करना चाहते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में कांग्रेस है या बीजेपी. हम भारत के साथ रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.'
वहीं क्रिकेट पर बात करते हुए शहरयार खान ने कहा, 'हम भारत में आकर 5 मैचों की सीरीज खेलना चाहते हैं. सितंबर-अक्टूबर में ये सीरीज खेली जा सकती है.'