scorecardresearch
 

दर्द से परेशान युवक का डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, पेट से निकली वोदका की बोतल, डॉक्टर्स भी हैरान

पीड़ित व्यक्ति को पांच दिन पहले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बोतल को सफलतापूर्वक निकालने के लिए ढाई घंटे की सर्जरी की गई थी. एक डॉक्टर ने बताया, "बोतल से उसकी आंत फट गई थी, जिससे मल का रिसाव हो रहा था और उसकी आंतों में सूजन आ गई थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है."

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नेपाल में एक 26 वर्षीय व्यक्ति के पेट से वोदका की बोतल निकालने के लिए उसकी सर्जरी करनी पड़ी. इसके बाद मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये खबर आई है. रौतहट जिले के गुजरा नगरपालिका के नूरसाद मंसूरी के पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद चिकित्सकीय जांच के दौरान उनके पेट के भीतर वोदका की बोतल मिली.

द हिमालयन टाइम्स अखबार ने बताया कि उन्हें पांच दिन पहले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बोतल को सफलतापूर्वक निकालने के लिए ढाई घंटे की सर्जरी की गई थी. एक डॉक्टर ने बताया, "बोतल से उसकी आंत फट गई थी, जिससे मल का रिसाव हो रहा था और उसकी आंतों में सूजन आ गई थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है."
 
पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि नूरसाद के दोस्तों ने उसे शराब पिलाई हो और मलाशय से होते हुए उसके पेट में जबरदस्ती बोतल घुसा दी हो. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा संदेह है कि बोतल को मलाशय के माध्यम से नूरसाद के पेट में डाला गया था, जिसे नुकसान नहीं पहुंचा था.

रौतहट पुलिस ने घटना के सिलसिले में शेख समीम को गिरफ्तार किया है और नूरसाद के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की है. चंद्रपुर के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के हवाले से कहा गया है, "जैसा कि हमें समीम पर शक है, हमने उसे हिरासत में रखा और जांच कर रहे हैं." रौतहट के पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर बुढा मागर ने कहा, "नूरसद के कुछ अन्य दोस्त फरार हैं और हम उनकी तलाश कर रहे हैं." आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement