अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन में लोकतांत्रिक प्रकियाओं को कमजोर करने तथा रूसी दखल को समर्थन देने वाले व्यक्तियों और इकाइयों पर पाबंदी लगा दी है.
कांग्रेस को भेजे एक संदेश में ओबामा ने कहा कि इस कदम का मकसद यूक्रेन को निशाना बना नहीं है, बल्कि उन लोगों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है कि जिन्होंने यूक्रेन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संस्थाओं को कमजोर किया है तथा उसकी सुरक्षा, स्थिरिता, संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाया है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन की संप्रभुता का रूस द्वारा हनन किए जाने के जवाब में कई विकल्पों की समीक्षा हो रही है और इसको लेकर विचार किया जा रहा है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि यह कदम पहले के उठाए गए कदम से अलग उठाया गया है. पहले उन लोगों को वीजा देने से मना किया गया जो मानवाधिकार के हनन में शामिल थे.