scorecardresearch
 

ओबामा ने यूक्रेन मसले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम पर सलाह मशविरा के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से फोन पर बात की है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम पर सलाह मशविरा के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से फोन पर बात की है. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों का मानना है कि रूस की कार्रवाई यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन है. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने रूस द्वारा यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन को लेकर गंभीर चिंता जताई.

बयान के अनुसार, दोनों ने कहा कि मौजूदा हालात अस्वीकार्य हैं. रूस ने अपनी कार्रवाईयों की कीमत चुकानी शुरू कर दी है जैसे कि निवेशकों का भरोसा उसमें कम हो गया है.'

बयान में कहा गया, दोनों नेताओं ने यूक्रेन की सरकार के अनुरोध पर यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन द्वारा शुरू किए गए सैन्य पर्यवेक्षक अभियान का स्वागत किया. इसमें साथ ही कहा गया कि ओबामा और कैमरन ने यूक्रेन की सरकार के लिए समर्थन पर भी चर्चा की क्योंकि इससे यूक्रेन की अर्थव्‍यवस्था को स्थिर करने में और मई में होने वाले चुनाव की तैयारियों में मदद मिलेगी.

व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन की वैधानिक सरकार के लिए पुरजोर अंतरराष्ट्रीय समर्थन है और रूस की कार्रवाईयों की निंदा हो रही है.

Advertisement
Advertisement