scorecardresearch
 

मोदी से पॉवेल की मुलाकात के फैसले का अमेरिका ने किया बचाव

अमेरिका ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ अपनी राजदूत नैंसी पॉवेल की मुलाकात के अपने फैसले का बचाव किया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

अमेरिका ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ अपनी राजदूत नैंसी पॉवेल की मुलाकात के अपने फैसले का बचाव किया है. अमेरिका ने मोदी और पॉवेल की गुरुवार को प्रस्तावित मुलाकात को यह कहते हुए ज्यादा अहमियत नहीं दी कि यह भारतीय नेताओं के साथ बढ़ते संवाद का बस एक हिस्सा है. अमेरिका ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मोदी के बहिष्कार खत्म करने के फैसले में शामिल नहीं हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इन अटकलबाजियों को भी विराम दिया कि 2002 के गुजरात दंगों के चलते मोदी को वीजा देने पर अमेरिका ने जो प्रतिबंध लगाया है वह हट जाएगा. उसने जोर दिया कि मोदी के प्रति अमेरिका की जो वीजा नीति है उसमें कोई बदलाव नहीं आया है.

अमेरिका ने यह भी साफ कर दिया कि वह भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी की तरफदारी नहीं कर रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने हफ्ते के अंत में गांधीनगर में मोदी से नैंसी की मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस फैसले की प्रक्रिया में सभी संबंधित लोग शामिल थे. बहरहाल, अमेरिकी प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या इस फैसले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा या अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी शामिल थे.

Advertisement

जेन ने डेली प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'इन फैसलों में हमेशा उच्च स्तर के लोग शामिल नहीं होते. लेकिन, निश्चित रूप से, इससे जुड़े सभी जिन्हें जोड़-घटाव करना था, उन्होंने जोड़-घटाव किया, और सब इस पर सहमत हुए कि कोई उपयुक्त बैठक होनी चाहिए.

नैंसी इस हफ्ते मोदी से मिलने गांधीनगर जाएंगी. गुजरात दंगों के बाद से मोदी के साथ किसी बड़े अमेरिकी राजनयिक की यह पहली मुलाकात होगी. पिछले कुछ साल के दौरान, अमेरिका के कई यूरोपीय सहयोगियों ने मोदी से मुलाकात की है. जेन ने कहा, 'हम अक्‍सर सीनियर राजनेताओं और व्यापार जगत की हस्तियों के साथ संपर्क करते हैं. हमने अमेरिका-भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए और उसे जारी रखने के लिए, अगर कई साल पहले नहीं तो, कुछ महीने पहले -बेशक, अलग अलग पैमाने पर- ऐसा करना शुरू किया.

Advertisement
Advertisement