लगता है अमेरिका में मंगलवार का सूरज पूरब से नहीं पश्चिम से उगा. जो अमेरिका मोदी का कट्टर विरोधी रहा है, आज वो मोदी पर फिदा नजर आया. मोदी के नाम से परहेज करने वाला अमेरिका अचानक प्यार दिखाने लगा. बात बड़ी है, क्योंकि अमेरिका संबंध सिर्फ फायदे के लिए बनाता है.