scorecardresearch
 

चीन क्या साजिशें रच रहा अमेरिका में? पौधों के बाद अब इंसानों को बीमार करने वाले परजीवी

बीते हफ्ते अमेरिका में दो चीनी नागरिकों को जैविक मेटेरियल की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. और अब एक हफ्ते से भी कम समय में इसी तरह की एक और गिरफ्तारी हुई है. अमेरिका ने राउंडवर्म की तस्करी के आरोप में एक चीनी रिसर्चर को पकड़ा है.

Advertisement
X
अमेरिका में राउंडवर्म की तस्करी की कोशिश (Photo- FBI)
अमेरिका में राउंडवर्म की तस्करी की कोशिश (Photo- FBI)

अमेरिका में चीन की जैविक मेटेरियल की तस्करी के मामलों ने हलचल मचा दी है. कुछ दिनों पहले ही दो चीनी नागरिकों को जैविक मेटेरियल की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अब एक और चीनी महिला रिसर्चर को राउंड वर्म यानी गोल कृमि की तस्करी के लिए पकड़ा गया है. राउंडवॉर्म पतले, ट्यूब के आकार के परजीवी होते हैं. यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, सूक्ष्म से लेकर कई इंच लंबे ये कीड़े इंसानों और जानवरों की आंतों या ऊतकों में गंभीर संक्रमण पैदा कर सकते हैं.

Advertisement

चीनी रिसर्चर की गिरफ्तारी एक हफ्ते से भी कम समय में इस तरह का दूसरा मामला है. वुहान स्थित हुआझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (HUST) की पीएचडी कैंडिडेट हान चेंगक्सुआन पर जैविक मैटेरियल से भरे चार पैकेज चीन से मिशिगन यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में भेजने और इसके बारे में फेडरल एजेंट्स से झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है.

रविवार को चीनी रिसर्चर की गिरफ्तारी कर ली गई. इससे पहले पिछले मंगलवार को चीन की वैज्ञानिक युनकिंग जियान और उनके बॉयफ्रेंड जुनयोंग लियू के खिलाफ आरोप दायर किए गए थे. ये दोनों चीनी नागरिक मिशिगन विश्वविद्यालय से जुड़े हैं और इन पर कथित तौर पर अमेरिका में बड़े पैमाने पर कृषि को नुकसान पहुंचाने में सक्षम फसल रोगाणु की तस्करी करने की कोशिश का आरोप है.

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के एक बयान के अनुसार, हान को रविवार को जे1 वीजा पर डेट्रॉयट मेट्रोपोलिटन हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया.

Advertisement

हान ने कथित तौर पर अधिकारियों के सामने गलत बयान दिए और फिर आखिर में एफबीआई के सामने स्वीकार किया कि उसने ही पिछले साल और इस साल की शुरुआत में पैकेज भेजे थे, जिसमें 'राउंडवर्म से संबंधित जैविक मेटेरियल' था. बयान के अनुसार, जांच में यह भी पता चला कि अमेरिका आने से तीन दिन पहले हान के फोन का डेटा डिलीट कर दिया गया था.

अमेरिका के खिलाफ खतरनाक साजिश रच रहा चीन?

चीन के दो नागरिक पहले फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले फफूंद के साथ गिरफ्तार हुए और अब इंसानों और जानवरों को बीमार करने वाले राउंडवर्म की तस्करी के आरोप में चीनी रिसर्चर गिरफ्तार की गई हैं. इस तरह की तस्करियों को लेकर अमेरिकी अधिकारी सतर्क हो गए और वो इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी जेरोम गोर्गन ने एक बयान में कहा, 'चीन के वुहान में साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से जैविक मेटेरियल की कथित तस्करी, जिसका इस्तेमाल मिशिगन यूनिवर्सिटी की लैब  में किया जाना है- एक खतरनाक पैटर्न का हिस्सा है जो हमारी सुरक्षा के लिए खतरा है.'

बताया जा रहा है कि हान चेंगक्सुआन मिशिगन यूनिवर्सिटी के एक प्रोजेक्ट पर एक साल तक काम करने वाली थी.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, पिछले साल और इस साल की शुरुआत में हान के शिपमेंट को पकड़ा गया. एक शिपमेंट को उसने किताब के अंदर छिपाकर भेजा था. शिपमेंट में जो खास तरह के कीड़े शामिल थे, उन्हें भेजने के लिए सरकार की इजाजत लेनी होती है. चीनी रिसर्चर फिलहाल हिरासत में हैं और बुधवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है.

Advertisement

वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक, क्विंसी इंस्टीट्यूट फॉर रिस्पॉन्सिबल स्टेटक्राफ्ट के नॉन-रेजिडेंट फेलो डेनिस साइमन ने कहा कि अमेरिका में राउंडवर्म लाने का हान का मकसद कुछ भी हो सकता है. शायद गलतफहमी में वो कीड़े ले आई हों. शायद उन्हें डर था कि अगर वो खुले तौर पर नमूने अमेरिका लाती हैं तो अतिरिक्त जांच का सामना करना पड़ेगा, उनके वीजा में देरी हो सकती है या फिर प्रोजेक्ट रद्द हो सकता है, खासकर अमेरिका-चीन तनाव को देखते हुए.

फ्यूजेरियम ग्रैमिनीरम की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुए थे दो चीनी

इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने दो चीनी नागरिकों यून्किंग जियान और जुनयोंग लियू को फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले एक बेहद खतरनाक रोगाणु की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दोनों चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी षड्यंत्र रचने, अमेरिका में तस्करी करने, झूठे बयान देने और वीजा धोखाधड़ी के आरोप में हुई थी.

बीते मंगलवार को अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों चीनी नागरिकों ने अमेरिका में 'फ्यूजेरियम ग्रैमिनीरम' नामक रोगाणु कवक की तस्करी की है जिसे वैज्ञानिक कृषि आतंकवाद का हथियार बताते हैं.

फ्यूजेरियम ग्रैमिनियरम एक हानिकारक कवक है जो गेहूं, जौ, जई और मकई जैसी अनाज की फसलों को संक्रमित करता है. यह फसलों में फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट (FHB) या "स्कैब" नामक बीमारी का कारण बनता है. अगर फसल में यह बीमारी लग जाए तो अनाज की क्वालिटी खराब होती है और फसल इंसानों या जानवरों के खाने लायक नहीं रह जाती.

Advertisement

हान की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले शिकागो स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि वह जियान और लियू के खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी अमेरिकी अधिकारियों से मांग रहा है. दूतावास ने यह भी कहा था कि गिरफ्तारी को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है. ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से नई गिरफ्तारी अमेरिका-चीन संबंधों को और खराब कर सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement