संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को गाजा पट्टी में इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच युद्ध विराम के लिए प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया है. यह प्रस्ताव अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रस्तुत किया था. इसमें युद्ध को खत्म करने और समझौते को स्वीकार करने का आग्रह किया गया है. एजेंसी के मुताबिक हमास ने अमेरिका द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने का स्वागत किया और कहा कि वह योजना के ऐसे सिद्धांतों को लागू करने में मध्यस्थों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है, जो हमारे लोगों और प्रतिरोध की मांगों के मुताबिक हैं.
रूस ने संयुक्त राष्ट्र के मतदान से परहेज किया, जबकि बाकी 14 सुरक्षा परिषद सदस्यों ने 31 मई को बाइडेन द्वारा निर्धारित तीन-चरणीय युद्धविराम योजना का समर्थन करने वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिसे उन्होंने एक इजरायली पहल बताया.
'शांति के लिए वोट...'
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने वोट के बाद परिषद को बताया, "आज हमने शांति के लिए वोट किया."
प्रस्ताव में नए युद्धविराम प्रस्ताव का स्वागत किया गया है. इसमें कहा गया है कि इजरायल ने इसे स्वीकार कर लिया है, हमास से इस पर सहमत होने का आह्वान किया गया है और "दोनों पक्षों से बिना किसी देरी के इसकी शर्तों को पूरी तरह से लागू करने का आग्रह किया गया है."
यह भी पढ़ें: गाजा में मिले 4 इजरायली बंधकों के शव, G7 ने सीजफायर के लिए हमास पर बनाया दबाव
परिषद के एकमात्र अरब सदस्य अल्जीरिया ने प्रस्ताव का समर्थन किया. अल्जीरिया के संयुक्त राष्ट्र राजदूत अमर बेंडजामा ने कहा, "हमारा मानना है कि यह तत्काल और स्थायी युद्ध विराम की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकता है. यह फिलिस्तीनियों के लिए उम्मीद की एक किरण है. यह हत्या रोकने का वक्त है."