scorecardresearch
 

UNESCO की डायरेक्टर ने मोगादिशू में पत्रकार की हत्या की निंदा की

यूनेस्को (UNESCO) की डायरेक्टर ऑद्रे जुऑला (Audrey Azoulay) ने सोमालिया में हुए बम धमाके में टीवी पत्रकार अविल दाहिर सलद की मौत की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए. विवाद के समाधान और पुनर्निर्माण के लिए सार्वजनिक बहस में मीडिया का योगदान जरूरी है.

Advertisement
X
UNESCO Director-General Audrey Azoulay (Photo- Reuters)
UNESCO Director-General Audrey Azoulay (Photo- Reuters)

यूनेस्को (UNESCO) की डायरेक्टर ऑद्रे जुऑला (Audrey Azoulay) ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में कार बम विस्फोट की निंदा की है और अस्थिर देश में मीडिया की बेहतर सुरक्षा का आग्रह किया है. बीते महीने हुए कार बम विस्फोट में एक जाने-माने टीवी रिपोर्टर और 13 लोगों की मौत हो गई थी.

इस हमले में मारे गए टीवी रिपोर्टर, उनके ड्राइवर और दो अंगरक्षकों का जिक्र करते हुए ऑद्रे जुऑला ने कहा, 'मैं अविल दाहिर सलद, अबदिकादिर हसन यूसुफ, मोहम्मद दुबद गजाव और इब्राहिम मोहायादिन की हत्या की निंदा करती हूं.'

उन्होंने कहा, 'इन भयावह मौतों पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है. पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए. विवाद के समाधान और पुनर्निर्माण के लिए सार्वजनिक बहस में मीडिया का योगदान जरूरी है.'

Advertisement

लंदन स्थित यूनिवर्सल टीवी नेटवर्क के लोकप्रिय टॉक शो के मेजबान अविल दाहिर सलद और उनके तीन सहयोगी कर्मचारी व कई सैनिकों की सोमालिया के राष्ट्रपति भवन के नजदीक एक सैन्य जांच चौकी के पास कार बम विस्फोट में मौत हो गई थी. यह विस्फोट 22 दिसंबर को हुआ था. अल कायदा से जुड़े अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
Advertisement