scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र ने की पाक में बढ़ती हिंसा की अलोचना

पाकिस्तान में 21 सैनिकों की अपहरण के बाद हत्या और कार बम विस्फोट में 19 शिया श्रद्धालुओं के मारे जाने की घटना का हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा कि वह ‘पाकिस्तान में बढ़ रही हिंसा से स्तंभित’ हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान में 21 सैनिकों की अपहरण के बाद हत्या और कार बम विस्फोट में 19 शिया श्रद्धालुओं के मारे जाने की घटना का हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा कि वह ‘पाकिस्तान में बढ़ रही हिंसा से स्तंभित’ हैं.

महासचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बान ने रविवार को ‘विशेष तौर पर धार्मिक अल्पसंख्यकों’ को निशाना बना कर की जा रही हिंसा की आलोचना की थी.

बयान के अनुसार, उन्होंने सरकार समर्थित कबाइली पुलिस बल के 21 सदस्यों के अपहरण और हत्या की घोर निंदा की.

उन्होंने कहा कि किसी भी कारण या तकलीफ के लिए हिंसा के इन जघन्य कार्यों को सही नहीं ठहराया जा सकता.

बान ने कहा कि इनके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय की जद में लाया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement