scorecardresearch
 

'हमास ने गाजा में UN एजेंसी के कैंप से चुराया ईंधन और मेडिकल किट', इजरायली फोर्स का दावा

फिलिस्तीन में शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक राहत एजेंसी ने उस पोस्ट को हटा दिया है जिसमें दावा किया गया था कि गाजा में उसके मुख्यालय से जरूरी उपकरण और ईंधन की चोरी कर ली गई थी.

Advertisement
X
संयुक्त राष्ट्र के झंडे वाले ईंधन ट्रक दक्षिणी गाजा पट्टी की तरफ बढ़ते हुए (फोटोः रॉयटर्स)
संयुक्त राष्ट्र के झंडे वाले ईंधन ट्रक दक्षिणी गाजा पट्टी की तरफ बढ़ते हुए (फोटोः रॉयटर्स)

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच गाजा में आम लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी UNRWA ने सोमवार को कहा कि रविवार को खुद को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी बताने वाले लोगों के एक समूह ने उसके परिसर से ईंधन और चिकित्सा उपकरण " चुरा लिए. जिससे संकेत मिलता है कि ये चोरी हो गए हैं.

पोस्ट किया डिलीट

एजेंसी ने इस बारे में एक्स पर एक बयान साझा किया था, लेकिन जल्द ही इस पोस्ट को हटा दिया. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ)ने UNRWA के इस पोस्ट के डिलीट होने की आशंका जताते हुए उसका स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया, 'हमास ने गाजा में यूएनआरडब्ल्यूए के ईंधन और चिकित्सा उपकरण चुराए.चोरी किया गया ईंधन इतनी मात्रा में था कि उससे गाजा खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए 6 दिनों तक फिल्टर किया जा सकता है. हमास को गाजा के लोगों की परवाह नहीं है. यह तब भी सच रहेगा, भले ही UNRWA अपने ट्वीट हटा दे.'

यूएन एजेंसी ने खाली किया था परिसर

 'चोरी' हुई वस्तुओं का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी  UNRWA ने एक्स पर अब हटाए गए पोस्ट में कहा, 'ईंधन और अन्य प्रकार की सामग्री पूरी तरह से मानवीय उद्देश्यों के लिए रखी जाती है - किसी भी अन्य उपयोग की कड़ी निंदा की जाती है.' फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने कहा कि गाजा मुख्यालय में उसके कर्मचारियों को 13 अक्टूबर को परिसर खाली करना पड़ा. तब से, एजेंसी के कर्मचारियों को परिसर तक कोई पहुंच नहीं है .

Advertisement

आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हमास के घातक हमले के जवाब में इज़रायल द्वारा गाजा पर निरंतर हवाई हमले शुरू करने के बाद से लगभग दस लाख लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल की सेना इतने पर ही नहीं रुकी है. उनके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कह चुके हैं कि हमास के खात्मे तक उनकी सेना रुकेगी नहीं. इसके बाद IDF लगातार गाजा पट्टी पर एयस्ट्राइक कर रही है. आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में गाजा में रहने वाले 2,670 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. वहीं, 9,600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायल की बात की जाए तो वहां 1,400 से ज्यादा इजरायली इस जंग में मारे जा चुके हैं और 199 इजरायली नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement