scorecardresearch
 

ट्रंप के वीजा ऑर्डर के खिलाफ 'जंग' के लिए ट्विटर ने दान किया 10 लाख डॉलर

यह डोनेशन अमेरिकन सिविल लिबर्टीज संघ को दी गई है जो कि ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. इस संघटन ने अभी तक ऑनलाइन कैंपेन के जरिये 24 मिलियन यूएस डॉलर इक्कठे कर लिये हैं.

Advertisement
X
ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी
ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 7 मुस्लिम देशों के रिफ्यूजियों पर बैन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे एक संगठन को ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी और उनके 1000 साथियों ने 1.5 मिलियन यूएस डॉलर की मदद करने का फैसला किया है.

यह डोनेशन अमेरिकन सिविल लिबर्टीज संघ को दी गई है जो कि ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. इस संघटन ने अभी तक ऑनलाइन कैंपेन के जरिये 24 मिलियन यूएस डॉलर इक्कठे कर लिये हैं.

शुरुआत में कुल 925 ट्विटर कर्मचारियों ने कुल 530,000 यूएस डॉलर की राशि जमा की थी, जिसे बाद में ट्विटर सीईओ डॉर्सी एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों का भी समर्थन मिला और यह राशि 1.5 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गई.

ट्विटर के एक वक्ता ने कहा कि हम इस लड़ाई को कानूनी तौर पर लड़ना चाहते हैं, यही कारण है कि हम इसके खिलाफ सभी एकत्रित हैं. हमें बहुत खुशी है कि हमारे सभी कर्मचारियों ने इसमें हमारा साथ दिया है.

Advertisement

इससे पहले कुछ ऐसे ही विरोध प्रदर्शनों की वजह से दुनियाभर में कैब सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी उबर के सीईओ ट्रैविस क्लानिक ने डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल ट्रैविस की कंपनी उबर में ही उनके खिलाफ आलोचना शुरु हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement