अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को ट्वीट कर के अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया को मिलने वाले फेडरल फंड बंद करने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अगर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं देता है और विपरित विचारों वाले निर्दोष लोगों पर हिंसा करता है तो उसको मिलने वाले फेडरल फंड को बंद कर दिया जाएगा.
If U.C. Berkeley does not allow free speech and practices violence on innocent people with a different point of view - NO FEDERAL FUNDS?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 2, 2017
हालांकि जानकारों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के पास ऐसा करने के अधिकार नहीं है. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को रिसर्च के लिए 400 मिलियन डॉलर की राशि फेडरल फंड के तौर पर दी जाती है, इसके अलावा 216 मिलियन डॉलर के स्टूडेंट्स सहायता के फंड के रूप में दी जाती है.
गौरतलब है कि कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में लगातार डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का विरोध चल रहा है. जिसके बाद ट्रंप ने ट्वीट ने कर उन्हें चेताया है.