बेल्जियम मीडिया ने उस रिपोर्ट को वापस ले लिया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि पेरिस और ब्रसेल्स हमले में संदिग्ध आतंकी नाजिम लाचरोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांचकर्ता ये सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि पकड़ा गया शख्स नाजिम लाचरोई ही है. इसके साथ ही बेल्जियम में तीन और संदिग्धों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया गया है. कहा गया है कि सभी संदिग्ध आतंकी बेल्जियम नंबर की एक गाड़ी में थे.
Belgian media withdraw report that attacks suspect Laachraoui arrested: AFP
— ANI (@ANI_news) March 23, 2016
मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर सीरियल धमाके हुए थे. इस मामले में संदिग्धों को पकड़ने के लिए एसेंजियां देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रहीं हैं. इस बीच, गुरुवार को भी ब्रसेल्स एयरपोर्ट बंद रहेगा.
इससे पहले बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले में तीन संदिग्धों की तस्वीर जारी की गई थी. आशंका जताई जा रही है कि इनमें से दो ने खुद को आत्मघाती धमाके में उड़ा लिया. जबकि तीसरे संदिग्ध की तलाश जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्मघाती हमलावरों में दो सगे भाई थे.
पढ़ें: ब्रसेल्स में आतंक के वो 79 मिनट
बेल्जियम के सरकारी वकील फ्रेड्रिक वैन लीऊ ने बताया, 'जैवनटेम में तीन संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है. जिनमें से दो ने आत्मघाती बम धमाके में खुद को मार डाला जबकि तीसरे शख्स के बारे में अभी पता नहीं चला है. उसने लाइट कलर की जैकेट और हैट पहन रखा है.' उन्होंने बताया कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर लगे सिक्योरिटी कैमरों में तीन संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई है. एयरपोर्ट पर दो धमाके हुए थे. हमले में कुल 35 लोग मारे गए हैं, जबकि 200 से ज्यादा घायल हैं. आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
स्थानीय मेयर ने बताया कि हमलावर बैग में बम भरकर लाए थे. उन्होंने ट्रॉली में बैग रखे हुए थे. जिनमें से दो बैगों में धमाके हुए. तीसरा बम नहीं फटा. इसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया.
तस्वीरें: ब्रसेल्स में आत्मघाती धमाके, दहला एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन
चार्लेरोई एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह
ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर फिदायीन बम धमाका से जूझ रहे बेल्जियम में एक दूसरे एयरपोर्ट पर बम होने की खबर फैल गई. चार्लेरोई एयरपोर्ट पर बम होने के अलर्ट के बाद इसे खाली करवाया गया. एयरपोर्ट प्राधिकरण के प्रवक्ता विंसेंट ग्रासा ने बताया कि एयरपोर्ट के पार्किंग में एक संदिग्ध लावारिस कार देखी गई. इसके बाद एहतियातन कार्रवाइयां की गई. कार से एक मोबाइल फोन मिला. धमाके से जुड़ी कोई चीज नहीं मिली. ब्रसेल्स साउथ चार्लेरोई एयरपोर्ट सेंट्रल ब्रसेल्स से 46 किलोमीटर दूर है.
दुनिया भर में हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हमले में मरने वाले और घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना जताई . उन्होंने कहा कि हमले की वजह से दुनियाभर की चिंताएं बढ़ गई हैं. क्यूबा दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले की निंदा की. उन्होंने बेल्जियम को आतंक के खिलाफ हर लड़ाई में मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि मैं शीत युद्ध के आखिरी अवशेषों को दफन करने के लिए क्यूबा आया हूं. वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए चुनाव लड़ रहे हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप ने भी ब्रसेल्स हमले के हताहतों के लिए संवेदना जताई.
These terrorists seek to undermine the democratic values that are the foundation of our way of life. They will never succeed. -H
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) March 22, 2016
Do you all remember how beautiful and safe a place Brussels was. Not anymore, it is from a different world! U.S. must be vigilant and smart!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 22, 2016
हमला ब्रसेल्स में, निशाने पर यूरोप
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने ट्वीट कर कहा कि हमले की खबर से वह हैरत में हैं. उन्होंने बेल्जियम को हर तरह से मदद करने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि हम किसी कीमत पर आतंक को जीतने नहीं दे सकते. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि हमला भले ही ब्रसेल्स में हुआ है, लेकिन आतंकियों के निशाने पर पूरा यूरोप है. हम सब एक युद्ध के मैदान में खड़े हैं. फ्रांस ने अपनी पुलिस को क्षमता को फौरन बढ़ाया है.
पढ़ें: हमलावरों ने अरबी में चिल्लाते हुए किए धमाके
बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने हमले को कायराना और हिंसक कार्रवाई करार दिया. 
जेट एयरवेज क्रू मेंबर के परिवार वाले परेशान
हमले में घायल जेट एयरवेज के क्रू मेंबर अमित मोटवानी और निधि चापेकर का इलाज चल रहा है. दोनों मुंबई के खार और अंधेरी के रहने वाले हैं. धमाके के बाद एयरपोर्ट की एक तस्वीर में निधि को बदहवास हालत में देखा जा सकता है. ये तस्वीर सोशल मीडिया में भी वायरल हो गई. उनके परिवार ने काफी कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.