scorecardresearch
 

'चेहरे और पूरे शरीर को ढक कर रखना जरूरी', अफगानिस्तान में तालिबान का महिलाओं के लिए नया फरमान

तालिबान शासक ने नया फरमान जारी कर देशभर में महिलाओं के लिए कड़े नियम लागू किए हैं. इस फरमान में महिलाओं को चेहरे के साथ-साथ पूरा शरीर ढक कर रखना अनिवार्य होगा. साथ ही महिलाओं के सार्वजनिक रूप से गाने और जोर-जोर से पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Advertisement
X
Women in Taliban, Afghanistan. (Photo: Reuters)
Women in Taliban, Afghanistan. (Photo: Reuters)

अफगानिस्तान के तालिबान शासक ने महिलाओं के लिए नया फरमान जारी कर दिया है. नए नियम के अनुसार, अब महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर अपने चेहरे समेत पूरे शरीर को ढकने के साथ सार्वजनिक रूप से गाने या जोर से पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी अब्दुल गफ़र फारूक ने गुरुवार को नए कानूनों के बारे में कहा, "इंशाअल्लाह हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह इस्लामी कानून सद्गुणों को बढ़ावा देने और बुराइयों को खत्म करने में बहुत मददगार होगा."

चेहरे का ढका होना भी है जरूरी

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा द्वारा अनुमोदित किए जाने के  बाद बुधवार को कानून जारी किए गए हैं. नए कानून में अनुच्छेद 13 जो कि महिलाओं से संबंधित है. इसमें कहा गया है कि एक महिला के लिए सार्वजनिक रूप से हर वक्त अपने शरीर को ढकना जरूरी है और दूसरों को प्रलोभन देने और लुभाने से बचने के लिए चेहरा भी ढकना भी जरूरी है.

आदेश में साफ निर्देश दिया गया है कि एक महिला के कपड़े पतले, तंग या छोटे नहीं होने चाहिए. साथ ही महिलाओं को गैर-मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के सामने खुद को ढक कर रखने की नसीहत दी है.

Advertisement

कानून में बताया है कि एक महिला की आवाज को अंतरंग माना जाता है. इसलिए सार्वजनिक रूप से महिलाओं के गाना गाने या जोर से पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया है. महिलाओं के लिए उन पुरुषों को भी देखने से मना किया गया है जिनके साथ उनका ब्लड रिलेशन या शादी से कोई संबंध नहीं हो.    

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement