अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में एक चौकी पर तालिबानी हमले में कम से कम सात पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है, वहीं काबुल में पिछले दिनों एक स्कूल पर हमले में घायल हुए पत्रकार की भी मौत हो गई है.
प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल्ल मन्नान राउफी ने बताया कि यह हमला शनिवार रात जावजान प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर हुआ. हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए.
दूसरी ओर, फ्रांस द्वारा संचालित एक स्कूल पर 11 दिसंबर को हुए हमले में घायल 22 वर्षीय पत्रकार जुबैर हतामी की मौत हो गई है. वह एक निजी चैनल में कैमरामैन थे.
-इनपुट एपी से