scorecardresearch
 

दक्षिण कोरियाई नेवी का प्लेन P-3 क्रैश, पोहांग के पास पहाड़ी इलाके में हुआ हादसा

पोहांग में नेवी का विमान P-3 मिलिट्री बेस के पास क्रैश हो गया, जिसमें चार लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद इमरजेंसी बचाव दल और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
दक्षिण कोरियाई नेवी का प्लेन P-3 क्रैश.
दक्षिण कोरियाई नेवी का प्लेन P-3 क्रैश.

दक्षिण कोरिया के पोहांग में गुरुवार दोपहर एक नेवी का गश्ती विमान P-3 मिलिट्री बेस के पास क्रैश हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई. इस प्लेन में चार लोग सवार थे, जिनके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

प्लेन के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए नौसेना ने कहा कि गुरुवार दोपहर को जो प्लेन क्रैश हुआ वो पी-3 था. ये प्लेन एक ट्रेनिंग उड़ान पर था. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आशंका जताई है कि प्लेन जमीन से टकराने के बाद क्रैश हुआ है. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, ये हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:50 बजे हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोहांग के पास एक सैन्य बेस के पास पहाड़ी इलाके में धुएं का गुबार उठते हुए देखा. इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो एक प्लेन क्रैश हो गया है.

राहत और बचाव का काम शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही इमरजेंसी बचाव दल और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि प्लेन जमीन से टकराने के कारण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. 

Advertisement

योनहाप न्यूज एजेंसी ने एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया जो पोहांग के पास एक औद्योगिक क्षेत्र के निकट पहाड़ियों से उठ रहा था.

हादसे की जांच शुरू

दक्षिण कोरियाई नौसेना ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान दुर्घटना का कारण क्या था. नौसेना ने एक बयान में कहा कि वे सवार चार लोगों की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं.

बता दें कि ये हादसा दक्षिण कोरिया में हाल के महीनों में हुए कई विमान दुर्घटनाओं की कड़ी में एक और घटना है. पिछले साल दिसंबर में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजु एयर का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 181 यात्रियों में 179 की जान चली गई. जिनमें चालक दल के लोग भी शामिल थे. ये दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement