यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट (ZNPP) के पास उसके दल ने जोरदार धमाकों की आवाज सुनी और एक नजदीकी स्थान से धुआं उठता देखा. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
प्लांट से 1200 मीटर दूर उठता दिखा धुआं
IAEA के बयान के अनुसार, न्यूक्लियर प्लांट के एक सहायक सुविधा केंद्र (ऑक्सिलरी फैसिलिटी) पर आज हमला हुआ है. यह सुविधा केंद्र मुख्य प्लांट की बाहरी सीमा से लगभग 1,200 मीटर की दूरी पर स्थित है.
IAEA ने बताया कि शनिवार दोपहर तक उनके निरीक्षण दल को उस दिशा से अब भी धुआं उठता दिखाई दे रहा था. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब जापोरिज्जिया न्यूक्लियर प्लांट को लेकर पहले से ही वैश्विक चिंता बनी हुई है.
यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट
एजेंसी ने स्थिति की लगातार निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है. यह प्लांट यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्र है और रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से यह कई बार हमलों और खतरों की जद में आ चुका है.