ट्रेनिंग के दौरान एक सैनिक प्लेन से जमीन पर आ गिरा. इस दौरान उसका पैराशूट नहीं खुल सका. 1600 फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद सैनिक की जान चमत्कारिक रूप से बच गई. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट उलझ गया.
ये घटना इंडोनेशिया की है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैनिक सलमान क्रिसनेस (Salman Krisnes) इंडोनेशिया के ऑरेज बेरेट्स (Orange Berets) के सदस्य हैं. सलमान 8 नवम्बर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पूर्व में मौजूद सुलेमान एयरबेस पर ट्रेनिंग एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
वीडियो में दिख रहा है कि सलमान कम ऊंचाई पर उड़ रहे हरक्यूलिस सी-130 से ट्रेनिंग जंप के तहत कूदे. इस दौरान उनके साथ दूसरे सैनिक भी कूदते हुए वीडियो में दिख रहे हैं. सैनिक सलमान का पैराशूट नहीं खुल पाया. वह धड़ाम से धरती पर आ गिरे. सलमान के शरीर के पिछले हिस्से में चोट आई, वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है.
स्टेबल है सैनिक की स्थिति
इस बारे में क्विक रिएक्शन फोर्स के प्रवक्ता कर्नल गुनवान का बयान आया. उन्होंने कहा- 'हमारा एक सैनिक विमान से जंप के बाद अपने पैराशूट को नहीं खोल पाया, पैराशूट की रस्सियां आपस में उलझ गई थीं. इस वजह से वह घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी स्थिति अब स्टेबल है.'
Peterjun TNI an. Prada Salman Krisnes Sinaga gagal mengembangkan parasut saat melaksanakan penerjunan taktis.
— Aki Sukidi (@AkiSukidi2) November 9, 2022
Prada Salman mengalami Fraktur Belakang Pinggang sebelah kanan dan dirujuk ke Rumah Sakit Salamun.
Lokasi : Landasan Lanud Sulaiman.
Selasa, 8/11/22. pic.twitter.com/46EZubZ5Ev
इंडोनेशिया की क्विक रिएक्शन फोर्स Kopasgat के नाम से जानी जाती है जो इंडोनेशिया एयर फोर्स की एलीट यूनिट है. वहीं इस यूनिट को 'ऑरेज बेरेट्स' भी कहा जाता है. ये टीम अमूमन एंटी टेररिज्म ऑपरेशन में हिस्सा लेती है. वहीं यह यूनिट एयरक्राफ्ट हाइजैकिंग, इंटेलीजेंस ऑपरेशन में भी हिस्सा लेती है.