scorecardresearch
 

हमास की सुरंग का हैरान करने वाला Video, इजरायल ने बताया कैसे अंदर चलती है कार

सुरंग के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार टनल के अंदर चल रही है, जिसमें दो लोग सवार हैं. इसे शेयर कर इजरायल ने कहा है कि वीडियो हमास लीडर याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार का है. वह कार में बैठकर गाजा में इरेज क्रॉसिंग के पास सुरंग के जरिए ट्रैवल कर रहे हैं.

Advertisement
X
गाजा के अंदर हमास की टनल.
गाजा के अंदर हमास की टनल.

गाजा के अंदर हमास ने सुरंगों का जाल बिछा रखा है. ऐसी ही एक सुरंग का खुलासा करते हुए इजरायल ने हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार टनल के अंदर चल रही है, जिसमें दो लोग सवार हैं. इसे शेयर कर इजरायल ने कहा है कि वीडियो हमास लीडर याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार का है. वह कार में बैठकर गाजा में इरेज क्रॉसिंग के पास सुरंग के जरिए ट्रैवल कर रहे हैं.

रॉयटर्स के मुताबिक वीडियो शेयर करते हुए इजरायली सेना ने कहा है कि उन्होंने लोहे और कंक्रीट से बनी एक बड़ी सुरंग का पता लगाया है. इस सुरंग का इस्तेमाल हमास के आंतकी आने-जाने और हथियार सप्लाई करने के लिए करते थे. IDF के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि इस टनल को बनाने में लाखों डॉलर खर्च किए गए हैं. IDF ने दावा किया है कि उन्होंने हमास के सबसे बड़े टनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इरेज क्रॉसिंग से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सुरंग का नेटवर्क 4 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है. 

हमास को जड़ से खत्म करना है मकसद

बता दें कि इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमास के हमले में करीब 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी. हालांकि, इसके जवाब में की गई इजरायली एयरस्ट्राइक में अब तक 18 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल ने गाजा पर नियंत्रण करने वाले हमास को नष्ट करने की कसम खाई है. यह कसम तब खाई गई.

Advertisement

गाजा में 18 हजार से ज्यादा की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इजरायली हमलों में करीब 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही करीब 49 हजार से ज्यादा लोग इन हमलों में घायल हुए हैं. इजरायल के हमलों से लगातार गाजा में बढ़ते मौत के आंकड़ों के बीच एक हफ्ते का सीजफायर भी हुआ था. इस दौरान हमास ने 100 इजरायली बंधकों को अपनी कैद से आजाद किया था, जिसके बदले में इजरायल ने एक हफ्ते तक गाजा पर कोई अटैक नहीं किया था. हालांकि, एक दिसंबर को यह सीजफायर खत्म हो गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement