scorecardresearch
 

'हर मंच पर हम ईरान के साथ', शहबाज शरीफ ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन, समर्थन देने का वादा

शहबाज शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) सहित सभी कूटनीतिक मंचों पर ईरान का समर्थन करता रहेगा. साथ ही सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का पालन करने की अपील करता है.'

Advertisement
X
शहबाज शरीफ ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन
शहबाज शरीफ ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को ईरान को सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समर्थन देने का वादा किया. उन्होंने पश्चिम एशिया में तेजी से बदलते हालात पर सऊदी अरब और कतर के राजदूतों के साथ भी बातचीत की.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के गंभीर रूप से बिगड़ने पर गहरी चिंता जाहिर की है. पाक पीएम शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इजरायल के साथ युद्ध खत्म करने के लिए घोषित सीजफायर के बीच ईरान को हर मंच पर समर्थन देने का वादा किया है.

शहबाज ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन

शहबाज शरीफ और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के बीच फोन पर हुई बातचीत में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान पश्चिम एशिया में तेजी से बदलते हालात पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने शांति बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति के जरिए समाधान खोजने पर जोर दिया.

'हर मंच पर हम ईरान के साथ

शहबाज शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) सहित सभी कूटनीतिक मंचों पर ईरान का समर्थन करता रहेगा. साथ ही सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का पालन करने की अपील करता है.'

Advertisement

ईरान ने जताया पाकिस्तान का आभार

ईरान के राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने इस फोन कॉल के लिए पाक पीएम शरीफ का आभार जताया और संकट के दौरान पाकिस्तान की ओर से लगातार समर्थन की सराहना की. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से संकट के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों की भी तारीफ की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement