शंघाई ऑटो शो ने कम कपड़े पहने महिला मॉडलों पर प्रतिबंध लगा दिया और इसके जवाब में वाहन कंपनियों ने डांसर्स और नए चेहरे वाली युवतियों को इस शो में लगाया जो टैबलेट कंप्यूटर हाथ में लिए हुए पेश हुईं.
चीन के सबसे बड़े वाहन शो के आयोजकों ने फरवरी में ऐलान किया था कि इस बार कार कंपनियों को कम कपड़े पहने महिला मॉडलों को उतारने की इजाजत नहीं होगी. आयोजकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि लोग कारों की ओर आकर्षित हों, न कि महिलाओं की ओर.
वाहन शो में कम कपड़े पहने महिला मॉडलों पर प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया है जब चीन सरकार वैश्यावृत्ति, ऑनलाइन पोर्नोग्राफी और टीवी पर अश्लील कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है.
(इनपुट: भाषा)