scorecardresearch
 

शंघाई ऑटो शो ने कम कपड़ों वाली मॉडल्स पर लगाया बैन

शंघाई ऑटो शो ने कम कपड़े पहने महिला मॉडलों पर प्रतिबंध लगा दिया और इसके जवाब में वाहन कंपनियों ने डांसर्स और नए चेहरे वाली युवतियों को इस शो में लगाया जो टैबलेट कंप्यूटर हाथ में लिए हुए पेश हुईं.

Advertisement
X
Shanghai Auto show
Shanghai Auto show

शंघाई ऑटो शो ने कम कपड़े पहने महिला मॉडलों पर प्रतिबंध लगा दिया और इसके जवाब में वाहन कंपनियों ने डांसर्स और नए चेहरे वाली युवतियों को इस शो में लगाया जो टैबलेट कंप्यूटर हाथ में लिए हुए पेश हुईं.

चीन के सबसे बड़े वाहन शो के आयोजकों ने फरवरी में ऐलान किया था कि इस बार कार कंपनियों को कम कपड़े पहने महिला मॉडलों को उतारने की इजाजत नहीं होगी. आयोजकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि लोग कारों की ओर आकर्षित हों, न कि महिलाओं की ओर.

वाहन शो में कम कपड़े पहने महिला मॉडलों पर प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया है जब चीन सरकार वैश्यावृत्ति, ऑनलाइन पोर्नोग्राफी और टीवी पर अश्लील कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement