अपनी पत्नी पर वर्जिन ना होने का आरोप लगाने वाले एक शख्स को 20 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है. मामला सऊदी अरब का है.
सऊदी अरब की एक वेबसाइट के मुताबिक शख्स पर आरोप था कि उसने लड़की के पिता और उसके पड़ोसियों के सामने कहा था कि उसकी दुल्हन अपनी वर्जिनिटी के बारे में झूठ बोल रही है.
सबके सामने इस तरह पति की बात सुन लड़की बेहद शर्मिंदा हुई और उसने अपनी इज्जत और प्रतिष्ठा को साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लड़की की फरियाद पर जज ने आरोपी पति को सरेआम कोड़े बरसाने की सजा सुनाई. दरअसल, पति अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दे पाया. पति का कहना था, 'लड़की पहले से शादीशुदा थी और उसने तलाक लेने के बाद मुझसे शादी की.'
आपको बता दें कि सरेआम फांसी या कोड़े जैसी सजा देने पर अकसर ही सऊदी अरब की निंदा होती रहती है. अभी इसी महीने एक राजनीतिक कार्यकर्ता को 300 कोड़े और 4 साल जेल की सजा सुनाई गई क्योंकि उसने सऊदी अरब में लोकतंत्र की मांग की थी.