scorecardresearch
 

सऊदी अरब के इस फैसले से दुनिया भर के मुसलमानों को पहुंचेगा फायदा

सऊदी अरब सरकार हज को लेकर एक ऐसा फैसला लेने जा रही है, जिससे दुनियाभर के मुसलमानों को फायदा पहुंचेगा. सऊदी अरब सरकार जल्द ही एक ई-प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है, जो जायरीनों की सभी मुश्किलों को चुटकियों में हल कर देगा.

Advertisement
X
फोटो- काबा शरीफ
फोटो- काबा शरीफ

भारत से हर साल काफी तादाद में लोग हज और उमराह करने के लिए सऊदी अरब पहुंचते हैं. ऐसे में सऊदी अरब सरकार जल्द ही भारत समेत दुनियाभर से हज पर जाने वाले जायरीनों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है. सऊदी सरकार के इस कदम से हज पर आने की चाहत रखने वाले दुनियाभर के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा. 

दरअसल, सरकार अब हज के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है. सऊदी अरब सरकार के इस कदम का लाभ ना सिर्फ हज बल्कि उमराह पर आने वाले लोगों को भी पूरी तरह से मिलेगा. सऊदी अरब सरकार की इस ऑनलाइन सुविधा के जरिए भारत समेत दूसरे देशों से जाने वाले लोग आराम से हज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

हज 2023 के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू
गुरुवार को सऊदी अरब सरकार ने ऐलान किया कि साल 2023 में हज के लिए रजिस्ट्रेशन सर्विस शुरू कर दी गई है. हालांकि, सऊदी अरब के नागरिक और वहां पर रहने वाले मुस्लिम प्रवासी ही हज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सऊदी अरब सरकार की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. 

सऊदी सरकार की ओर से अभी दूसरे देशों के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए गए हैं. सऊदी में रहने वाले लोग localhaj.haj.gov.sa के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि जो लोग सऊदी अरब में ही रहते हैं, उनका हज के लिए चुनाव ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम के तहत किया जाता है. अप्लाई करने वालों में जिनका नाम लॉटरी में निकलता है सिर्फ उन्हें ही हज करने की अनुमति दी जाती है. हालांकि, उमराह के लिए ऐसा कोई सिस्टम नहीं है.

उमराह-हज को लेकर सऊदी सरकार ने लिए कई बड़े फैसले
सऊदी अरब सरकार जायरीनों के लिए हज और उमराह की प्रक्रिया आसान करने की कोशिश करने में लगी हुई है. पिछले कुछ महीनों में ही हज और उमराह की प्रक्रिया में कई बदलाव भी किए जा चुके हैं. 

कुछ समय पहले ही हज पर जाने वाली महिलाओं को लेकर सऊदी अरब सरकार ने बड़ा फैसला किया था. नए फैसले के तहत अब हज पर महिलाएं बिना किसी पुरुष साथी (महरम) के जा सकती हैं. जबकि पहले ऐसा नियम नहीं था. हज पर जाने के लिए किसी एक महरम का होना जरूरी था. महरम के रूप में अक्सर महिला का पति, बेटा या भाई साथ में हज करने जाता है.

वहीं हाल ही में सऊदी अरब ने उमराह के लिए वीजा नियमों को लेकर भी कई बदलाव किए हैं. सऊदी अरब सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों के उमराह वीजा की लिमिट 30 दिनों से बढ़ाकर 90 दिन कर दी है. 

Advertisement

उमराह के वीजा में इस बदलाव का अर्थ है कि जो लोग उमराह करने के लिए सऊदी अरब पहुंचते हैं, पहले उन्हें सिर्फ 30 दिनों तक देश में रहने की अनुमति थी लेकिन अब वे लोग बिना किसी उल्लंघन 90 दिनों तक सऊदी अरब में रह सकते हैं.

हनीट्रैप नया नाम है, पहले इन्हें बोलते थे विषकन्याएं, जाने कैसे होती थीं तैयार?

Advertisement
Advertisement