भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि दुनिया बेवकूफ नहीं है और न ही पाकिस्तान की हरकतों को भूलने वाली है. इसलिए पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए.
एस. जयशंकर ने ये बातें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कही है. भारत ने हाल ही में दिसंबर महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली है.
पाकिस्तान पर किया पलटवार
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार की ओर से दक्षिण एशिया खासकर भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आतंकवाद और संघर्ष को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि आप गलत मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब आप यह पूछते हैं कि ये सब कब तक जारी रहेगा तो इसका जवाब पाकिस्तान के ही मंत्री दे सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा.
जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया इतनी बेवकूफ नहीं है और पाकिस्तान की करतूत को दुनिया भूलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया को आप ज्यादा दिनों तक गुमराह नहीं कर सकते हैं. आतंकवाद फैलाने में शामिल देशों और संगठनों को दुनिया तेजी से पहचान रही है.
विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से दुनिया इकॉनमिक ग्रोथ और डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम कर रही है, पाकिस्तान को भी यही करना चाहिए.
पाकिस्तान आतंकवाद का हब
पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के हब के रूप में देखती है. पाकिस्तान पर तंज कसते हुए जयशंकर ने कहा कि पिछले दो सालों में कोविड के कारण भले ही लोगों की यादाश्त पर असर पड़ा हो, लेकिन दुनिया को अब भी यह याद है कि आतंकवाद को फैलाने में पाकिस्तान का क्या रोल है. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान कुछ भी कहे, लेकिन उसकी सच्चाई दुनिया को पता है.
बुधवार को भी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी और कहा था कि जिस देश ने अलकायदा लीडर ओसामा बिन लादेन को पनाह दी और पड़ोसी देश की संसद पर हमला कराया, उसे संयुक्त राष्ट्र में खड़े होकर ऐसे उपदेश नहीं देने चाहिए. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी की.
बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की तरफ से मिली लताड़ के बाद पलटवार करते हुए सारी हदें पार कर दीं
बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गुजरात का कसाई' तक कहा. बिलावल ने कहा, ' मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी है और वो भारत का प्रधानमंत्री है.'
संयुक्त राष्ट्र की बैठकों के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद भुट्टो ने कहा, 'उन पर (PM मोदी) प्रधानमंत्री बनने तक इस देश (अमेरिका) में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा था. ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं. आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर से प्रेरित है.'