scorecardresearch
 

'बुराई के खिलाफ...', पाकिस्तान पर भारत की एयरस्ट्राइक को लेकर रूस ने क्या कहा?

पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक को लेकर रूस की प्रतिक्रिया सामने आई है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने आतंकवाद की आलोचना करते हुए दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दोनों पक्षों को कूटनीतिक तरीके से मामले को सुलझाना चाहिए.

Advertisement
X
पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक को लेकर रूस की प्रतिक्रिया सामने आई है (Photo- Reuters)
पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक को लेकर रूस की प्रतिक्रिया सामने आई है (Photo- Reuters)

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक को लेकर रूस की प्रतिक्रिया सामने आई है. रूस ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता तो जताई है लेकिन साथ ही कहा है कि रूस सभी तरह के आतंकवाद की घोर निंदा करता है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया है जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK)में 9 आतंकी ठिकानों को टार्गेट कर बीती रात ताबड़तोड़ धमाके किए. भारत ने इस एयस्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर के तहत अंजाम दिया जिसमें 90 आतंकियों की मौत हो गई है.

भारत के इस एयरस्ट्राइक पर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, 'पहलगाम शहर के पास आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव को लेकर हम बेहद चिंतित हैं. रूस सभी प्रकार के आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है, किसी भी आतंकवादी गतिविधि पर आपत्ति जताता है और इस बुराई के खिलाफ प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एकजुट होने की जरूरत पर जोर देता है.'

रूसी प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं ताकि क्षेत्र में स्थिति और खराब न हो. हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा विवाद 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणापत्र के प्रावधानों के अनुसार द्विपक्षीय आधार पर शांतिपूर्ण राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से सुलझाया जाएगा.'

Advertisement

क्या बोला अमेरिका?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के कुछ ही समय बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में ट्रंप ने इस पूरी स्थिति को शर्मनाक बताया और दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया.

ट्रंप ने कहा, 'यह शर्म की बात है. मुझे लगता है कि लोगों को पिछली घटनाओं के आधार पर पहले ही पता था कि कुछ होनेवाला है. वे (भारत-पाकिस्तान) लंबे समय से लड़ रहे हैं. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा.'

पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका इन रिपोर्टों से अवगत है और मौजूदा घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए है.

चीन ने क्या कहा?

भारत के एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के दोस्त माने जाने वाले चीन ने खेद जताया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है और हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं.

इसी के साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि वो आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है. चीनी प्रवक्ता ने कहा, 'हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वो शांति और स्थिरता को प्राथमिकता दें, संयम बरतें और ऐसे कदम न उठाएं जो हालात को और मुश्किल बना दें. चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में सहयोग के लिए तैयार हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement