scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: रूस के ताबड़तोड़ हमले जारी, पूर्वी यूक्रेन में 21 लोगों की मौत

यूक्रेन के Chernihiv इलाके में रूसी सेना की गोलीबारी लगातार जारी है. अगर बात अकेले पिछले 24 घंटे की करें तो भारी गोलीबारी की वजह से 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी भी वहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Advertisement
X
बमबारी के बाद कीव का हाल
बमबारी के बाद कीव का हाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है
  • रूस के मिसाइल हमले में खाक हो रहा यूक्रेन!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जंग का आज 22वां दिन है. यूक्रेन पर अभी भी रूसी मिसाइलें और रॉकेट धड़ाधड़ बरस रहे हैं. 22वें दिन 3 शहरों पर तीन बड़े हमले हुए हैं. राजधानी कीव के बीचों-बीच आधी रात को कई धमाके हुए, यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रिहाइशी इमारतों पर रूसी फौज ने गोलाबारी की, ये जगह राष्ट्रपति भवन से करीब ढाई किलोमीटर दूर बताई जा रही है.

दूसरा हमला खारकीव में हुआ. ये शहर पहले से ही खाक हो चुका है, इसके बावजूद रूसी रॉकेट यहां अभी भी बरस रहे हैं. खारकीव के बाजार में रॉकेट हमलों से आग लग गई. तीसरा बड़ा हमला मारियूपोल में हुआ. वहीं अब खबर है कि पूर्वी यूक्रेन के शहर में रूसी गोलाबारी में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

इसी बीच यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने जानकारी दी है कि यूक्रेन युद्ध के कारण अब रूसी-यूरोपीय मंगल मिशन स्थगित कर दिया गया है. रूस संग जारी इस युद्ध में यूक्रेन के अभी तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा खुद यूक्रेन की तरफ से जारी किया गया है. इससे पहले भी यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना ने बच्चों पर जानबूझकर हमले किए हैं.

बता दें कि रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन को ब्रिटेन से भी काफी मदद मिल रही है. इसी कड़ी में अब पोलैंड को भी ब्रिटेन द्वारा मिसाइल डिफेंस सिस्टम दिया जाएगा. इस समय यूक्रेन में जहां बमबारी की जा रही है, वो इलाके पोलैंड के काफी करीब हैं, ऐसे में उस देश की रक्षा के लिए ब्रिटेन ने ये कदम उठाया है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement