रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध (Russia and Ukraine war) चौथे दिन भी जारी है. रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं. रूसी हमले से पूरे यूक्रेन में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. रूस के हमलों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इन हमलों में ग्रीस के भी 10 नागरिकों की मौत हुई है.
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर के पास रूसी बमबारी से 10 ग्रीक नागरिक मारे गए हैं जबकि 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. रूसी हमलों में ग्रीस के नागरिकों की मौत के बाद ग्रीस ने रूस के राजदूत को तलब कर लिया है.
ग्रीस के प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने एक ट्वीट किया, 'हमारे 10 निर्दोष लोग नागरिक मारियुपोल के पास हुए रूसी हवाई हमलों में मारे गए हैं. अब इस बमबारी के बंद कर देना चाहिए.' ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने भी नागरिकों पर हो रहे हवाई हमलों की निंदा की है और रूस से हवाई बमबारी और नागरिकों पर हमलों को तुरंत रोकने का आह्वान किया है.
इसी महीने हुई थी रूस और ग्रीस के विदेश मंत्रियों की बैठक
इस महीने की शुरुआत में ही ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक की थी. बैठक में ग्रीस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया था.
यूक्रेन में जारी है रूस के हमले
बता दें कि चौथे दिन भी रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है. रविवार को रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी है. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी.
रूस द्वारा गैस पाइपलाइन उड़ाए जाने के बाद पूरे शहर में धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है. स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन’ ने आगाह किया कि इस विस्फोट से पर्यावरणीय आपदा आ सकती है. धुएं और उससे होने वाले नुकसान को देखते गुए खारकीव में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वह अपनी खिड़कियों को बंद कर लें, मुंह पर गीला कपड़ा लगाएं और काफी मात्रा में पानी पिएं.
ये भी पढ़ेंः-