scorecardresearch
 

'जो लोग चिंतित हैं उनकी चिंता जायज, वे गायब कर दिए जाएंगे...', पुतिन के सहयोगी की यूक्रेन को सख्त चेतावनी

यूक्रेन द्वारा रूसी एयरबेस पर किए गए बड़े ड्रोन हमले में 40 से ज्यादा रूसी बॉम्बर्स विमानों को निशाना बनाया गया. हमले में रूस की क्रूज मिसाइल ले जाने वाली रणनीतिक क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन ने इसे अपनी अब तक की सबसे लंबी दूरी की ऑपरेशन बताया है. रूस ने जवाब में "प्रतिशोध" की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
पुतिन के सहयोगी दिमित्री मेदवेदेव (AP)
पुतिन के सहयोगी दिमित्री मेदवेदेव (AP)

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर उग्र होने की राह पर है. यूक्रेन ने हाल ही में एक बड़े ड्रोन हमले में रूस के 40 से अधिक रणनीतिक बॉम्बर्स विमानों को निशाना बनाया. इस हमले में रूस के उन विमानों को भारी नुकसान पहुंचा है जो क्रूज मिसाइल ले जाने की क्षमता रखते हैं. इस हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव सख्त लहजे में कहा कि इसका जवाब जरूर दिया जाएगा.

यूक्रेनी हमले को अब तक का सबसे साहसिक और लंबी दूरी वाला ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसे यूक्रेन की खुफिया एजेंसी SBU (सुरक्षा सेवा) ने अंजाम दिया. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि, "यह पूरी तरह यूक्रेन का परिणाम है. ऑपरेशन की योजना एक साल, छह महीने और नौ दिन पहले शुरू की गई थी और अब इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया."

यह भी पढ़ें: US का F-47, चीन का J-35 या रूस का SU-57... जंग में किसका फाइटर जेट पड़ेगा भारी?

रूस की प्रतिक्रिया: 'प्रतिशोध तय है'

यूक्रेन के इस हमले के बाद रूस में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है. राष्ट्रपति पुतिन के करीबी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "जो लोग चिंतित हैं और प्रतिशोध का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें चिंतित होना चाहिए - यह एक सामान्य व्यक्ति की भावना है. प्रतिशोध अवश्य होगी" मेदवेदेव के इस बयान से स्पष्ट है कि रूस इस हमले को हल्के में नहीं लेने वाला है और वह इसका जवाब देने की योजना बना रहा है.

Advertisement

सीजफायर की बातचीत और बंदी विनिमय

दिलचस्प बात यह है कि इस हमले के महज 24 घंटे के अंदर यूक्रेन और रूस के अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें एक बड़े स्तर पर युद्धबंदियों के आदान-प्रदान को लेकर सहमति बनी. यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर बातचीत भी चल रही है.

रूसी बॉम्बर्स पर हमला: नुकसान और मैसेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में रूस के रणनीतिक विमानों का 34% बेड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. आर्थिक नुकसान की बात करें तो इससे करीब लगभग 7 अरब डॉलर की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी द्वारा साझा किए गए वीडियो में रूस के बॉम्बर्स विमानों की एक लाइन दिखाई गई, जिनसे काले धुएं के गुबार उठ रहे थे. यूक्रेनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा, "रूस में दुश्मन के रणनीतिक बॉम्बर्स बड़े पैमाने पर जल रहे हैं - यह SBU के विशेष ऑपरेशन का परिणाम है."

यह भी पढ़ें: आखिर यूक्रेन के पास कितनी आर्मी है? जो 3 साल से रूस जैसी महाशक्ति से लड़ रहा है

जेलेंस्की ने बताया ऐतिहासिक पल

इस ऑपरेशन की सफलता पर बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा, "हमारे लोग जो ऑपरेशन की तैयारी में लगे थे, उन्हें समय रहते रूसी क्षेत्र से निकाल लिया गया. मैंने जनरल मल्युक को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया. मैंने सुरक्षा सेवा को निर्देश दिया है कि इस ऑपरेशन की उन जानकारियों को सार्वजनिक किया जाए जो फिलहाल साझा की जा सकती हैं. यह स्पष्ट है कि इस तरह की सभी बातें अभी बताई नहीं जा सकतीं, लेकिन यह निश्चित है कि ये यूक्रेनी कार्रवाई इतिहास की किताबों में दर्ज होगी."

Advertisement

जेलेंस्की ने आगे कहा, "यूक्रेन आत्मरक्षा कर रहा है और यह बिल्कुल सही है. हम सब कुछ कर रहे हैं जिससे रूस को यह महसूस हो कि इस युद्ध को खत्म करना उसकी ज़रूरत है. रूस ने युद्ध शुरू किया था, अब उसे ही इसे खत्म करना होगा."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement