scorecardresearch
 

क्रीमिया ब्रिज पर लगाए 1100 किलो अंडरवाटर विस्फोटक, ट्रिगर दबाते ही धमाका... यूक्रेन ने रूस को फिर ललकारा

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने 13 किलोमीटर लंबे क्रीमियन ब्रिज पर तीसरी बार एक 'स्पेशल ऑपरेशन' किया है. इस बार विस्फोट अंडरवाटर सपोर्ट्स पर हुआ, जिससे पुल को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. यह कार्रवाई मास्को की युद्ध मशीनरी को सीमित करने और क्रीमिया के साथ रूस के जुड़ाव को कमजोर करने की कोशिश का हिस्सा है.

Advertisement
X
क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेन ने फिर किया हमला
क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेन ने फिर किया हमला

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने मंगलवार को एक अनोखी और बड़े ऑपरेशन के तहत क्रीमियन ब्रिज पर तीसरी बार हमला किया है. इस बार उन्होंने पुल के जलमग्न आधार यानी अंडरवॉटर सपोर्ट्स पर विस्फोटक लगाकर विस्फोट किया, जिससे पुल को गंभीर नुकसान पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. SBU के ने बताया कि इस ऑपरेशन में 1,100 किलोग्राम TNT विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है.

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 4:44 बजे विस्फोट हुआ. SBU ने बताया कि इस खास ऑपरेशन में उन्होंने महीनों की मेहनत लगाई. यह हमला क्रीमियन ब्रिज के जलमग्न पोल को निशाना बनाकर पुल के आधार को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा था.

यह भी पढ़ें: आखिर यूक्रेन के पास कितनी आर्मी है? जो 3 साल से रूस जैसी महाशक्ति से लड़ रहा है

केर्च ब्रिज के नाम से मशहूर है क्रीमिया ब्रिज

क्रीमियन ब्रिज, जिसे केर्च ब्रिज भी कहा जाता है, रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाला एक अहम रोड एंड रेल ब्रिज है. यह 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया के कब्जे के बाद बनाया गया था और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक अहम प्रोजेक्ट माना जाता है. यह ब्रिज रूस के लिए कई मायनो में अहम है. युद्ध के दौरान भी इस ब्रिज के जरिए रूस ने भारी मात्रा में हथियार और सेना यूक्रेन में सप्लाई किया है.

Advertisement

यूक्रेन ने पहले दो बार ब्रिज को बनाया निशाना

यह हमला पिछले दो हमलों की सीरीज का हिस्सा है. इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 को, इस पुल पर एक ट्रक विस्फोट हुआ था, जिससे बड़ा आगजनी हुई थी. जुलाई 2023 में एक और हमला हुआ था जिसमें दो पुल के हिस्से नष्ट कर दिए गए थे. तब SBU के प्रमुख वसील मालिक ने पुष्टि की थी कि इस ऑपरेशन में समुद्री ड्रोन 'सी बेबी' का इस्तेमाल किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SBU ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया, "यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने एक नया खास ऑपरेशन किया और इस बार क्रीमियन ब्रिज को तीसरी बार जलमग्न रूप में निशाना बनाया." इस हमले से पहले रविवार को SBU ने रूस के न्यूक्लियर-कैपेबल रणनीतिक बॉम्बर्स बेड़े पर हवाई हमले का भी संचालन किया था.

रूस ने विस्फोट पर फिलहाल नहीं दी प्रतिक्रिया

रूस की तरफ से फिलहाल इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस हमले के तुरंत बाद पुल संचालक ने टेलीग्राम के माध्यम से ब्रिज पर ट्रांसपोर्टेशन सेवा बंद कर दी है, और कहा जा रहा है कि लेकिन लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 9 बजे तक ट्रांसपोर्टेशन फिर से सामान्य हो गया था.

यह भी पढ़ें: US का F-47, चीन का J-35 या रूस का SU-57... जंग में किसका फाइटर जेट पड़ेगा भारी?

Advertisement

यह आक्रमण रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में क्रीमियन ब्रिज को लेकर तनाव को और बढ़ाता है. हर हमले के बाद रूस ने पुल की मरम्मत में तेजी दिखाई है, लेकिन SBU के इस ताजा हमले से यह साफ है कि यूक्रेन क्रीमिया से रूस के जुड़ाव को कमजोर करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement