scorecardresearch
 

ट्रंप की 'लड़ते बच्चों' वाली टिप्पणी पर रूस का पलटवार, कहा- यूक्रेन युद्ध हमारे अस्तित्व का सवाल

क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में चल रहा युद्ध रूस के लिए एक अस्तित्व का सवाल है. ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने यूक्रेन युद्ध की तुलना बच्चों की लड़ाई से की थी.

Advertisement
X
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव.

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन युद्ध की तुलना बच्चों की लड़ाई से की थी. ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में चल रहा रूस के लिए अस्तित्व और भविष्य का सवाल है.

दरअसल, ट्रंप ने गुरुवार को कहा, 'कभी-कभी आप देखते हैं कि दो छोटे बच्चे पार्क में आपस में जमकर लड़ रहे होते हैं, वे एक-दूसरे से नफरत करते हैं. कई बार बेहतर होता है कि उन्हें कुछ देर के लिए लड़ने दिया जाए और फिर उन्हें अलग किया जाए.'

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, 'यहां, बेशक जो कुछ हो रहा है उस पर अमेरिकी राष्ट्रपति का अपना दृष्टिकोण हो सकता है कि क्या हो रहा है, लेकिन हमारे लिए यह एक अस्तित्व का सवाल है. ये हमारे राष्ट्रीय हितों का सवाल है, यह हमारी सुरक्षा और हमारे बच्चों, हमारे देश के भविष्य का सवाल है.'

पेस्कोव ने यह भी कहा कि मॉस्को अमेरिका के मध्यस्थता प्रयासों के लिए आभारी है और यह महत्वपूर्ण है कि वाशिंगटन के साथ संपर्क जारी रहना चाहिए.

Advertisement

आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है और ट्रंप के इस बयान ने इस संवेदनशील मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है. क्रेमलिन का यह रुख दर्शाता है कि रूस इस युद्ध को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानता है, जबकि वैश्विक स्तर पर इस संघर्ष को सुलझाने के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement