यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इन हमलों को लेकर रूस को अमेरिका, यूरोपीय संघ समेत तमाम देशों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को यूएन में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को विरोध का सामना करना पड़ा. यहां कई देशों के राजनयिकों ने रूस के विदेश मंत्री का संबोधन का बॉयकॉट कर दिया.
विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संयुक्त राष्ट्र अधिकार परिषद में वर्चुअली संबोधन करने पहुंचे थे. इस दौरान कई देशों के प्रतिनिधि सदन छोड़कर बाहर चले गए. इससे पहले डिसआर्मामेंट पर कॉन्फेंस के दौरान भी इसी तरह से रूस को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा.
पुतिन ने यूरोप में शांति को भंग किया- नाटो चीफ
उधर, नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके यूरोप में शांति को भंग कर दिया. उन्होंने कहा, NATO क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेगा.
रूस को विरोध का करना पड़ रहा सामना
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से दुनियाभर में उसका विरोध हो रहा है. अमेरिका, यूरोपीय संघ समेत दुनिया के तमाम देश रूस का विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं इन देशों ने रूस पर तमाम प्रतिबंध भी लगाए हैं. रूसी बैंकों को SWIFT से बाहर कर दिया गया है.
यूक्रेन पर UN का आपातकालीन विशेष सत्र
इससे पहले सोमवार को यूक्रेन पर UN का आपातकालीन विशेष सत्र हुआ. इस दौरान UNGA ने कहा, हम सभी पक्षों से तत्काल सीजफायर की अपील करते हैं. सभी पक्ष संयम बरतें और बातचीत शुरू करें. कूटनीति और संवाद कायम रहना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है, यह कोई समाधान नहीं है. एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से है. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि यूएन सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा.