scorecardresearch
 

Indian Student Killed in Ukraine: बेटे ने सुबह ही की थी पिता से बात... दोपहर में यूक्रेन से आई मौत की खबर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को नवीन के पिता शेखर गौड़ा से फोन पर बात की और दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी. बोम्मई ने कहा, इस दुख की घड़ी में सरकार नवीन के परिवार के साथ है. उन्होंने कहा, यह बड़ा झटका है. ईश्वर नवीन को शाश्वत शांति प्रदान करें.

Advertisement
X
कर्नाटक के छात्र नवीन के यूक्रेन में मौत
कर्नाटक के छात्र नवीन के यूक्रेन में मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मौत
  • नवीन कर्नाटक का रहने वाला था

यूक्रेन के खारकीव में रूसी हमले में भारतीय छात्र नवीन की मौत हो गई. नवीन कर्नाटक का रहने वाला था. नवीन के पिता शेखर गौड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ सुबह ही फोन पर बात की थी और वह हर दिन दो या तीन बार फोन पर बात करते थे. लेकिन मंगलवार को नवीन की मौत की खबर आ गई. 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को नवीन के पिता शेखर गौड़ा से फोन पर बात की और दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी. बोम्मई ने कहा, इस दुख की घड़ी में सरकार नवीन के परिवार के साथ है. उन्होंने कहा, यह बड़ा झटका है. ईश्वर नवीन को शाश्वत शांति प्रदान करें. उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता दे. बोम्मई ने कहा, नवीन के पार्थिव शरीर को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की जा रही है.  
 
खारकीव में हुई नवीन की मौत 

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं, उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है. परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

कांग्रेस ने यूक्रेन में छात्र की मौत पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, कर्नाटक के छात्र के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं , जिसकी गोलीबारी में मौत हो गई. यह त्रासदी है, जहां बीजेपी सरकार पर कोई निकासी योजना नहीं है. मोदी सरकार ने हमारे छात्रों को छोड़ दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यूक्रेन में फंसे हमारे छात्रों की निंदा की और उनका अपमान किया. सिर्फ फोटो ऑपरेशन हो रहे हैं. सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 


 

Advertisement
Advertisement