ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के राजकुमार प्रिंस विलियम और लेडी सारा रोज हैनबरी इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. रोज हैनबरी का शाही परिवार से काफी करीबी रिश्ता है और वह प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन की दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि प्रिंस विलियम का रोज हैनबरी से अफेयर चल रहा है. हालांकि, रोज हैनबरी ने इसे खारिज किया है. इस अफेयर की चर्चा को तब और बल मिला जब केट मिडलटन बीमार थीं और घर से बाहर नहीं निकल पा रही थीं. इसी बीच लेडी सारा रोज हैनबरी को लेकर अफेयर की चर्चा शुरू हो गई. रोज हैनबरी डेविड चोलमोंडेली की पत्नी हैं, जो चोलमोंडेली के 7वें मार्क्वेस है.
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंसिंग्टन पैलेस ने 19 जनवरी को पेट की सर्जरी से उबरने को लेकर केट मिडलटन की गैर-मौजूदगी के बारे में बताया और आश्वासन दिया कि वह ईस्टर तक वापस आ जाएंगी. इन सबके बीच खबरें थीं कि केट मिडलटन को विंडसर में उनकी पसंदीदा फार्म शॉप पर देखा गया था. हालांकि, बाद में इसे खारिज कर दिया गया.
रोज हैनबरी ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
केट की लंबे समय तक गैर-मौजूदगी के बीच सारा रोज हैनबरी के साथ प्रिंस विलियम की अफवाहों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. लोग यहां तक कहने लगे कि प्रिंस विलियम की हैनबरी से एक बेटी है. हालांकि, रोज हैनबरी ने अफेयर्स को लेकर चल रही अफवाह पर अपनी चुप्पी तोड़ी. रोज हैनबरी ने द बिजनेस इनसाइडर को बताया कि ये सब अफवाह ही है और यह पूरी तरह से झूठ है. एक टैब्लॉइड रिपोर्ट के अनुसार, विलियम ने भी कथित तौर पर बेवफाई को लेकर अपनी बातें रखीं और अफेयर जैसी बातों को सिरे से ख़ारिज कर दिया.
2019 में भी आई थी अफेयर की खबर
शाही परिवार के साथ हैनबरी के संबंध पीढ़ियों से चले आ रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, उनकी दादी, लेडी एलिजाबेथ लैम्बर्ट ने 1947 में महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी में दुल्हन की सहेलियों के रूप में काम किया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रिंस और हैनबरी के अफेयर की खबर सामने आई है. साल 2019 में भी इन दोनों की अफेयर की खबर सुर्खियों में थी. उस दौरान बताया गया था कि प्रिंस विलियम ने हैनबरी के साथ अपना वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था. इन सभी विवादों बीच रोज हैनबरी ने पहली बार सामने आकर अफेयर को खारिज किया है.