scorecardresearch
 

ब्रिटेन: सड़कों पर कलाकारी दिखाने के चक्कर में खर्च हुए लाखों, खौला लोगों का खून

ब्रिटेन के एक शहर में सफेद लहरदार लाइनों को बनाने के लिए लाखों का खर्च किया गया है. इन लाइनों को पेंट करने में भी काफी खर्च आया है. इसे लेकर शहर के निवासी काफी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि इन लाइनों को जल्द हटाया जाना चाहिए.

Advertisement
X
इन सफेद लहरदार लाइनों को लेकर लोग नाराज हैं (Photo- Linemarkingsltd/Twitter)
इन सफेद लहरदार लाइनों को लेकर लोग नाराज हैं (Photo- Linemarkingsltd/Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन में एक निर्माण को लेकर विवाद
  • लहरदार लाइनों को बनाने में किया गया लाखों खर्च
  • कार फ्री जोन बनाने का परिषद का उद्देश्य

ब्रिटेन के वेस्ट ससेस शहर में परिषद के एक फैसले से स्थानीय निवासी बेहद नाराज हो गए हैं. परिषद ने शहर के एक क्षेत्र को कार मुक्त बनाने के लिए एक हिस्से को एयरपोर्ट जैसी चिकनी सतह वाला बनाया है और फिर उस पर लहरदार सफेद रेखाएं खींची हैं. इस पूरे निर्माण में कुल एक करोड़ 74 लाख 43 हजार 661 रुपये का खर्च आया है. इन सड़कों पर बनीं सफेद लहरदार रेखाओं की डिजाइन और उसकी लागत को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है.

मीडिया आउटलेट Ladbible के अनुसार, वेस्ट ससेक्स के वर्थिंग टाउन के परिषद का कहना है कि ये कदम साल 2030 तक शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाए जाने के वादे का हिस्सा है. परिषद का कहना है कि लोगों के बाहर मिलने-जुलने की ये एक बेहतर जगह होगी. 

इस नए स्पेस में बनीं सफेद लहरदार लाइनों की डिजाइन और मैनेजमेंट पर लगभग £23,500 (23 लाख 2 हजार 955) खर्च किया गया है और लाइनों को लहरदार पेंट कराने में £1,230 (एक लाख 20 हजार) खर्च किया गया है.

इन लाइनों को बनाने के पीछे परिषद का मकसद कैफे और रेस्तरां के बाहर लोगों के बैठने के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध कराना है. परिषद का कहना है कि लहरदार लाइनों वाली जगह को हरियाली और शहर में कार फ्री जोन के लिए बनाया गया है.

लेकिन शहर के निवासी इस डिजाइन से बेहद नाराज हैं. एक निवासी का कहना है कि ये डिजाइन बेहद मूर्खतापूर्ण है. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि ये लाइनें बेहद गड़बड़ दिख रही हैं. एक और शख्स का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे किसी बच्चे ने सड़क पर चीजें बिखेर दी हैं.

Advertisement

वर्थिंगटन सोसाइटी कमेटी ने परिषद से कहा है कि वो जल्द से जल्द डिजाइन को हटा ले. इससे पहले इस स्थान पर स्थित सड़क का इस्तेमाल विकलांगों के लिए पार्किंग के लिए किया जाता था. 

Advertisement
Advertisement