ब्रिटेन के वेस्ट ससेस शहर में परिषद के एक फैसले से स्थानीय निवासी बेहद नाराज हो गए हैं. परिषद ने शहर के एक क्षेत्र को कार मुक्त बनाने के लिए एक हिस्से को एयरपोर्ट जैसी चिकनी सतह वाला बनाया है और फिर उस पर लहरदार सफेद रेखाएं खींची हैं. इस पूरे निर्माण में कुल एक करोड़ 74 लाख 43 हजार 661 रुपये का खर्च आया है. इन सड़कों पर बनीं सफेद लहरदार रेखाओं की डिजाइन और उसकी लागत को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है.
मीडिया आउटलेट Ladbible के अनुसार, वेस्ट ससेक्स के वर्थिंग टाउन के परिषद का कहना है कि ये कदम साल 2030 तक शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाए जाने के वादे का हिस्सा है. परिषद का कहना है कि लोगों के बाहर मिलने-जुलने की ये एक बेहतर जगह होगी.
इस नए स्पेस में बनीं सफेद लहरदार लाइनों की डिजाइन और मैनेजमेंट पर लगभग £23,500 (23 लाख 2 हजार 955) खर्च किया गया है और लाइनों को लहरदार पेंट कराने में £1,230 (एक लाख 20 हजार) खर्च किया गया है.
इन लाइनों को बनाने के पीछे परिषद का मकसद कैफे और रेस्तरां के बाहर लोगों के बैठने के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध कराना है. परिषद का कहना है कि लहरदार लाइनों वाली जगह को हरियाली और शहर में कार फ्री जोन के लिए बनाया गया है.
लेकिन शहर के निवासी इस डिजाइन से बेहद नाराज हैं. एक निवासी का कहना है कि ये डिजाइन बेहद मूर्खतापूर्ण है. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि ये लाइनें बेहद गड़बड़ दिख रही हैं. एक और शख्स का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे किसी बच्चे ने सड़क पर चीजें बिखेर दी हैं.
वर्थिंगटन सोसाइटी कमेटी ने परिषद से कहा है कि वो जल्द से जल्द डिजाइन को हटा ले. इससे पहले इस स्थान पर स्थित सड़क का इस्तेमाल विकलांगों के लिए पार्किंग के लिए किया जाता था.