scorecardresearch
 

यमन में जारी ताजा लड़ाई में करीब 70 लोगों की मौत

यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों एवं तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
यमन में हूती विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच संघर्ष जारी (रॉयटर्स फोटो)
यमन में हूती विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच संघर्ष जारी (रॉयटर्स फोटो)

यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों एवं तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई.

मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सऊदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों और बाब अल-मंदाब जलमार्ग के पास संघर्ष में शिया हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े कम से कम 52 लड़ाकों की मौत हो गई.

सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस संघर्ष में सरकार समर्थक बलों के 14 सदस्यों की भी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement