भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पर चीन के सैनिकों द्वारा घुसपैठ की घटनाओं पर भारत की चिंता से चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को अवगत करवाया. राजनाथ सिंह गुरुवार को चीन की छह दिवसीय यात्रा पर वहां पहुंचे.
चीन के सैनिकों द्वारा घुसपैठ की घटनाओं पर चिंता जताते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से कहा कि जब तक दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर कोई समझौता नहीं होता, तब तक एक प्रभावी सीमा प्रबंधन होना चाहिए.
ली के साथ 40 मिनट की बैठक के दौरान 10 साल में चीन का दौरा करने वाले पहले गृह मंत्री सिंह ने असरदार सीमा प्रबंधन की बात कही और सीमा पर शांति कायम रखने पर जोर भी दिया.
उन्होंने ली तथा चीन के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैंने घुसपैठ पर चिंता जताई है.' उन्होंने कहा कि दोनों देश सीमा पर अमन चैन कायम रखना चाहते हैं जो द्विपक्षीय संबंधों की रफ्तार तेज करने के लिए जरूरी शर्त है.