scorecardresearch
 

इजरायल में फिर शुरू हुआ PM नेतन्याहू का विरोध, तेल अवीव में जुटे हजारों प्रदर्शनकारी

पिछले लंबे समय से सरकार के खिलाफ इजरायली विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पिछले साल हमास के हमले के बाद इन पर रोक लग गई थी, जो अब एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. हजारों इजरायली तेल अवीव में एकत्र हुए और पीएम नेतन्याहू पर देश की सुरक्षा को खराब करने और फिर से चुनाव कराने की मांग की.

Advertisement
X
तेल अवीव में पीएम नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
तेल अवीव में पीएम नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध के बीच शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. हजारों इजरायली तेल अवीव में एकत्र हुए और पीएम नेतन्याहू पर देश की सुरक्षा को खराब करने और फिर से चुनाव कराने की मांग की. दरअसल, पिछले लंबे समय से सरकार के खिलाफ इजरायली विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पिछले साल हमास के हमले के बाद इन पर रोक लग गई थी, जो अब एक बार फिर से शुरू हो गए हैं.

वहीं कुछ समय पहले किए गए जनमत सर्वेक्षणों में भी नेतन्याहू के लिए कम समर्थन दिखने को मिला है. लोग सत्ता परिवर्तन की मांग रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार रात को तेल अवीव चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए. हालांकि इस बार लोग 2023 में देखी गई भीड़ की तुलना में बहुत कम थे. 

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग ढोल बजाकर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे थे और इजरायली झंडे लहरा रहे थे. उनके हाथों में कई स्लोगन लिखे कार्डबोर्ड भी नजर आए. इस दौरान नोम अलोन नाम के युवक ने कहा कि जिस सरकार ने 7 अक्टूबर को हमें छोड़ दिया, वह तब से हर दिन हमें छोड़ रही है. उत्तरी और दक्षिणी (सीमाओं) से निकाले गए लोगों, पीड़ितों के परिवारों, रिजर्विस्टों, बंधकों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि उनका भाई एक सैनिक था और हमास घुसपैठियों से एक इजरायली शहर को खाली कराने की कोशिश में मारा गया. उन्होंने मंच से कहा, "बदलने और ठीक करने की शक्ति हमारे हाथ में है. इस सरकार को घर जाने की जरूरत है. अभी!" इस दौरान भीड़ ने चिल्लाकर उसे उत्तर दिया, "अभी! अभी!"

Israelis call for the release of hostages abducted by Hamas terrorists to Gaza on Oct 7, during a demonstration in Tel Aviv, Israel, Saturday Jan. 20, 2024. (AP Photo/Leo Correa)

गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों का भी प्रदर्शन

गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए इजरायली लोगों के दोस्त और रिश्तेदारों ने भी शनिवार को तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से उनकी रिहाई की मांग की. इस दौरान गाजा में पकड़े गए जुड़वां भाइयों जिव और गैली बर्मन की चाची मैकाबिट मायिया ने कहा कि उन्हें छुड़ाए बिना कोई जीत नहीं हो सकती। युद्ध रोको और उन्हें बाहर निकालो. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement