प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कैलिफोर्निया के सैन होजे में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रेन ड्रेन और ब्रेन गेन की बात उठाई. उन्होंने कहा कि ब्रेन ड्रेन (प्रतिभा पलायन) वास्तव में ब्रेन गेन (प्रतिभा लाभ) है जो उचित समय पर भारत की सेवा करेगा.
उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब भारतीय दुनिया को अपनी ताकत दिखा सकते हैं.
मोदी ने लोगों से खचाखच भरे सैप सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘ब्रेन ड्रेन, ब्रेन गेन बन सकता है. यह वास्तव में ब्रेन डिपोजिट है और यह उचित समय पर अपनी मातृभूमि की सेवा करेगा.’ उन्होंने एक घंटे तक चले अपने भाषण में कहा, ‘अब समय आ गया है कि जब हर भारतीय अन्य लोगों को अपनी ताकत दिखा सकता है.’
उंगलियों ने कीबोर्ड और कंप्यूटर पर दिखाया कमाल
मोदी ने भारतीय-अमेरिकियों से कहा, ‘आपकी उंगलियों ने कीबोर्ड और कंप्यूटर पर जादू बिखेरा है और इसने भारत को नई पहचान दी है. आपकी दक्षता और प्रतिबद्धता शानदार है.’ मोदी ने कहा कि वह न्यूयार्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित समारोह के एक साल बाद भारतीय अमेरिकियों से मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं 25 वर्ष बाद कैलिफोर्निया आ रहा हूं. काफी कुछ बदल गया है. मैं कई नए चेहरे देख रहा हूं. मैं यहां भारत की गूंज सुन सकता हूं.’ मोदी ने कैलिफोर्निया के लोगों के बीच अपना गौरवशाली स्थान बनाने के लिए उन्हें बधाई दी.