पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रेन ड्रेन नहीं है, यह बहुमूल्य डिपोजिट है. जब भी हिंदुस्तान को जरूरत पड़ेगी ब्याज समेत यह डिपोजिट लौट आएगा. यह ब्रेन ड्रेन, ब्रेन गेन बन चुका है.