प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना 'परम मित्र' बताया है. पुतिन ने पीएम से अपने डाच या ये कहें कि अपने हॉलिडे होम में मुलाकात की है. पुतिन यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे थे. जब पीएम पहुंचे तो पुतिन ने बाहें फैलाकर उनका स्वागत किया और दोनों नेता फिर गले भी मिले.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भेजा था, जहां दोनों नेता मंगलवार को भारत-रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में बैठक करेंगे. इस द्विपक्षीय बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. इससे पहले आज जब दोनों नेता मिले तो उनकी करीबी दोस्ती भी साफ नजर आई.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐसे किया पीएम का स्वागत
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परम मित्र आपका हार्दिक स्वागत है. आपको देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई. (हमारे बीच) औपचारिक बातचीत कल होने वाली है." राष्ट्रपति पुतिन ने मुस्कुराते हुए कहा, "आज अनौपचारिक रूप से घर जैसे माहौल में हम उसी मामले पर बात कर सकते हैं."
पीएम मोदी ने पुतिन का जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने भी पुतिन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, "आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार. कल की हमारी वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी."
पुतिन ने आधिकारिक आवास में की पीएम मोदी से मुलाकात
पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कहा, "दो करीबी दोस्तों और विश्वसनीय भागीदारों की मुलाकात. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक निजी कार्यक्रम के लिए नोवो-ओगारियोवो में अपने आधिकारिक निवास पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया."
पुतिन के निमंत्रण पर पीएम मोदी का रूस दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पांच साल में पहली बार रूस पहुंचे हैं. यह तीसरे कार्यकाल की उनकी दूसरी विदेश यात्रा है. प्रधानमंत्री भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मॉस्को पहुंचे थे. यहां वणुकोवो-II इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का रूस के प्रथम डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए एयरपोर्ट पर मॉस्को स्थित केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स भी पहुंचे. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय भी पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स से चलते-चलते बात भी की. प्रधानमंत्री मोदी के लिए रूस ने 2019 में देश का उच्चस्तरीय अवॉर्ड घोषित किया था, जिससे उन्हें मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा.
पीएम मोदी और पुतिन की मंगलवार की मीटिंग में क्या होगा?
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आधिकारिक बातचीत कल मंगलवार को होगी. इससे पहले भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना रुख साफ कर दिया. भारत की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया (रूस यूक्रेन युद्ध युद्ध का) हल युद्ध के मैदान में नहीं निकाला जा सकता. यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी पीएम मोदी के प्रमुख एजेंडे में शामिल है. इनके अलावा दोनों देशों के बीच आर्थिक मुद्दे पर भी बातचीत होगी.