scorecardresearch
 

जर्मनी में गहराया राजनीतिक संकट, चांसलर ओलाफ शोल्ज ने वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को किया बर्खास्त

ओलाफ शोल्ज ने कहा कि उन्होंने क्रिश्चियन लिंडनर को बजट विवाद पर उनके अवरोध बढ़ाने वाले व्यवहार के कारण वित्त मंत्री पद से बर्खास्त किया. जर्मन चांसलर शोल्ज ने लिंडनर पर देश से पहले अपनी पार्टी का हित सोचने और फर्जी मुद्दों पर कानून को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त किया. (AFP Photo)
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त किया. (AFP Photo)

जर्मनी का सत्तारूढ़ गठबंधन बुधवार को तब टूट गया, जब चांसलर ओलाफ शोल्ज ने अपने वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त कर दिया, जिससे यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई है. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के कुछ घंटों हुए इस घटनाक्रम के कारण जर्मनी में आकस्मिक चुनाव की नौबत आ गई है. 

फ्री डेमोक्रेट्स पार्टी (FDP) के वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त करने के बाद, शोल्ज अपनी सोशल डेमोक्रेट्स और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी ग्रीन्स के साथ अल्पमत सरकार का नेतृत्व करेंगे. उन्हें कानून पारित करने के लिए संसदीय बहुमत पर निर्भर रहना होगा. वह 15 जनवरी को अपनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 'उतनी ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें...', कर्नाटक सरकार के संकट पर खड़गे की खरी-खरी

बजट पॉलिसी और जर्मनी की आर्थिक दिशा को लेकर गठबंधन सहयोगियों के साथ कई महीनों तक चली खींचतान के कारण ओलाफ शोल्ज के नेतृत्व वाली सरकार की लोकप्रियता कम हुई है और धुर-दक्षिणपंथी और धुर-वामपंथी पार्टियों को अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का अवसर मिला है. शोल्ज ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो कार्य करने में सक्षम हो, जिसमें हमारे देश के लिए आवश्यक निर्णय लेने की ताकत हो.'

Advertisement

ओलाफ शोल्ज ने कहा कि उन्होंने क्रिश्चियन लिंडनर को बजट विवाद पर उनके अवरोध बढ़ाने वाले व्यवहार के कारण वित्त मंत्री पद से बर्खास्त किया. जर्मन चांसलर शोल्ज ने लिंडनर पर देश से पहले अपनी पार्टी का हित सोचने और फर्जी मुद्दों पर कानून को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया. यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब यूरोप संभावित नए अमेरिकी टैरिफ से लेकर यूक्रेन रूस युद्ध और नाटो गठबंधन के भविष्य जैसे मुद्दों पर एकजुट प्रतिक्रिया देने के लिए संघर्ष कर रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत के लिए बड़ा संकट! जलवायु परिवर्तन की वजह से GDP को हो जाएगा इतना भारी नुकसान

बता दें कि इस समय जर्मनी की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है. इसके लिए ओलाफ शोल्ज ने टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है साथ ही कड़े कर्ज प्रतिबंधों में बदलाव की बात कही है. लिंडनर जो प्रॉपर्टी-बिजनेस समर्थक फ्री डेमोक्रेट्स पार्टी (FDP) से हैं, उन्होंने इस प्रस्ताव का विरोध किया था. फ्री डेमोक्रेट्स पार्टी ने सोशल और पब्लिक वेलफेयर वाली योजनाओं के बजट में कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसे शोल्ज और ग्रीन्स ने खारिज कर दिया था. सत्तारूढ़ गठबंधन में चल रही इस खींचतान के बाद यह अटकलें लगने लगी हैं कि क्या वर्तमान सरकार 11 महीने बाद होने वाले चुनावों तक बरकरार रहेगी या गिर जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement