scorecardresearch
 

भारत मार्ट, हिंदू मंदिर का उद्घाटन... देखें UAE में PM मोदी का आज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रधानमंत्री का यूएई में कई कार्यक्रम शेड्यूल है. वह दुबई के अमीर के साथ बैठक करने के अलावा भारत मार्ट और बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. देखें पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वह मंगलवार को यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचे, जहां अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम ने 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान जबरदस्त भाषण दिया और अपनी पिछली यात्राओं को भी याद किया.

अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवप्रवर्तन और संस्कृति का है. अतीत में, हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है. दोनों देश एक साथ चले हैं और आगे बढ़े हैं. आज, संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. संयुक्त अरब अमीरात भारत का सातवां सबसे बड़ा निवेशक है." हाई-वोल्टेज 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में अपने भाषण के बाद, प्रधानमंत्री ने लोगों के अभिवादन के लिए कार पर सवार होकर स्टेडियम के चक्कर भी लगाए और लोगों को हाथ हिलाकर संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी, UAE से प्रधानमंत्री मोदी ने चला चुनावी दांव

अबू धाबी में पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम (स्थानीय समयानुसार)

  • 08:00 बजे - सेंट रेजिस होटल में विदेश सचिव द्वारा विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा.
  • 10:30-11:20 बजे - दुबई के अमीर के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
  • 11:25 बजे - पीएम मोदी भारत मार्ट का शुभारंभ करेंगे.
  • 11:40 -12:10 बजे - मेडागास्कर के साथ पीएम की द्विपक्षीय वार्ता होगी.
  • 12:20-1240 - विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का संबोधन.
  • 16:30 - 19:30 बजे - बीएपीएस मंदिर का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.
  • 20:05 बजे - पीएम मोदी दोहा के लिए रवाना होंगे.
  • 20:30 बजे (दोहा समय) - पीएम मोदी दोहा पहुंचेंगे.
  • 21:45 - 22:45 बजे (दोहा समय) - कतर के प्रधानमंत्री के साथ बैठक पीएम मोदी की बैठक होगी.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज से UAE के दौरे पर, 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित, कल अबू धाबी में भव्य मंदिर का करेंगे उद्घाटन

Advertisement

पीएण मोदी की सातवीं यूएई की यात्रा

2014 में पदभार संभालने के बाद से यह प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की यह सातवीं यात्रा है और कतर की दूसरी यात्रा होगी. वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे, जिन्हें उन्होंने "मेरा भाई" बताया है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे. यूएई में रहते हुए प्रधानमंत्री अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो पीएम का खास कार्यक्रम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement