scorecardresearch
 

पहले रिश्तों में तनाव और अब दोस्ती... पीएम मोदी के दौरे को कैसे देख रहे हैं मालदीव के लोग?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे हैं. उनका यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब दोनों देश तनावपूर्ण रिश्ते से निकलकर संबंधों में मिठास लाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे के लेकर वहां के नेताओं, मीडिया और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ पीएम मोदी (Photo- Maldives President's Office)
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ पीएम मोदी (Photo- Maldives President's Office)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव दौरा दोनों देशों के रिश्तों में एक अहम मोड़ माना जा रहा है. इसलिए क्योंकि यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब दोनों देश रिश्तों में आए तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत का पारंपरिक दोस्त रहे द्वीप देश मालदीव के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी अभियान के तहत सत्ता में आए थे और कई महीनों तक उन्होंने भारत विरोधी रुख अपनाए रखा. लेकिन फिर उनके रुख में नरमी आई और जून 2024 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार पद की शपथ ली तब समारोह में मुइज्जू भी बतौर अतिथि शामिल हुए.

अब प्रधानमंत्री मोदी मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं जहां वो स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ समारोह में भी हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर मालदीव में काफी उत्साह है और वहां बेहद ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया है. शुक्रवार सुबह पीएम मोदी मालदीव पहुंचे जहां राष्ट्रपति मुइज्जू ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मुइज्जू की पूरी कैबिनेट वहीं मौजूद थी जिसमें विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री जैसे बड़े मंत्री शामिल थे.

पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर वहां के विपक्षी नेताओं में भी खासा उत्साह है. मुइज्जू ने जब भारत विरोधी रुख अपनाया था तब विपक्षी नेताओं ने उनका भारी विरोध किया था. और जब दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आ रहा है तो विपक्ष के ये नेता बड़े खुश हैं जिसमें मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी शामिल हैं.

Advertisement

पीएम मोदी के मालदीव दौर पर खुश हैं वहां के विपक्षी नेता

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सोलिह ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का मालदीव आना मालदीव के लोगों के लिए सम्मान की बात है और यह क्षेत्रीय सहयोग के प्रति भारत की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता को दिखाता है.

बयान में पूर्व राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को निमंत्रण देने के लिए मुइज्जू को धन्यवाद देते हुए कहा, 'ऐसे समय में मालदीव आने का पीएम मोदी का फैसला दिखाता है कि राजनीतिक मतभेद हमारे देशों के बीच मजबूत और ऐतिहासिक बंधन में रुकावट नहीं बन पाएगा.'

2018 से 2023 तक मालदीव के राष्ट्रपति रहे सोलिह ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा मालदीव-भारत संबंधों के एक 'चुनौतीपूर्ण दौर' में हो रही है.  

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा सफल होगी और मेरा मानना है कि इससे हमारे देशों के बीच संबंध एक नए स्तर पर पहुंच जाएंगे.'  

पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद क्या बोले?

पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले मालदीव के एक और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव को भारत के वित्तीय मदद की तारीफ की. मालदीव हाल के सालों में आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में भारत ने आर्थिक मदद देकर उसे राहत पहुंचाने का काम किया है. भारत के इस योगदान की सराहना करते हुए नशीद ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि अगर भारत नहीं होता तो उनका देश दिवालिया हो गया होता.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर भारत नहीं होता तो हम दिवालिया हो गए होते. मालदीव में भारत की मदद और उसके सहयोग को हम महत्व देते हैं. आर्थिक दिक्कतों और बढ़ते कर्ज के बीच भारत की मदद ने हमें दिवालिया होने से बचाया और हमारी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखा.' 

पीएम मोदी के दौरे पर क्या कहा रहा मालदीव का मीडिया?

पीएम मोदी के मालदीव दौरे को वहां के हर प्रमुख मीडिया हाउस ने प्रमुखता से कवर किया है. मालदीव के प्रमुख अखबार 'Sun.mv' ने पीएम मोदी के दौरे के संबंध में प्रकाशित लेख में उनके दो दिवसीय प्रोग्राम का पूरा विवरण दिया है. अखबार ने लिखा कि पीएम मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे.

अखबार ने लिखा, 'शुरुआती तनाव के बाद भारत और मालदीव दोनों ही देशों ने संबंधों को सुधारने में तत्परता दिखाई है और दोनों देशों के बीच कई उच्च स्तरीय दौरे हुए हैं जिसमें मुइज्जू का भारत दौरा भी शामिल है.'

अखबार ने यह भी लिखा कि भारत की आर्थिक मदद ने मालदीव के विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने में बहुत मदद की है.

अक्टूबर 2024 में मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (Maldives Monetary Authority) और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के बीच 40 करोड़ डॉलर का मुद्रा विनिमय समझौता हुआ था जिससे मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार स्थिर रखने में बहुत मदद मिली थी.

Advertisement

मालदीव के एक और अखबार 'The Edition' ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत को लेकर लेख प्रकाशित किया है. अखबार ने लिखा कि 17 नवंबर 2023 को राष्ट्रपति मुइज्जू के पद ग्रहण के बाद यह किसी विदेशी नेता का पहला मालदीव दौरा है.

मालदीव के अखबार ने आगे लिखा, 'वेलाना एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सजाया गया था. वहां उनकी और राष्ट्रपति मुइज्जू की तस्वीरें लगाई गई थीं. राजधानी माले में, रिपब्लिक स्क्वायर क्षेत्र को भी इसी तरह सजाया गया है, जहां भारत और मालदीव के झंडे लगे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक स्वागत समारोह आज दोपहर में होगा. इसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय में एक बैठक होगी, जहां दोनों नेता आधिकारिक वार्ता करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे.'

पीएम मोदी के मालदीव दौरे से लोगों में उत्साह

सुधरते रिश्तों के बीच पीएम मोदी के दौरे से मालदीव के लोग भी काफी खुश हैं खासकर वहां के पर्यटन से जुड़े लोग. मालदीव की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का बड़ा योगदान है और भारत से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटन मालदीव जाते हैं.

तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भारतीयों ने मालदीव का बहिष्कार करना शुरू किया था जिससे उसके पर्यटन को भारी नुकसान हुआ था. लेकिन अब रिश्ते एक बार फिर से पटरी पर हैं जिससे मालदीव का पर्यटन उद्योग काफी खुश है. पीएम मोदी का दौरा रिश्तों में और बेहतरी लाने का काम करेगा.

Advertisement

 पीएम मोदी के दौरे से वहां रह रहे भारतीय भी काफी खुश है. मालदीव में रह रहे एक भारतीय ने कहा, 'यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी आ रहे हैं. मैं उस मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हूं जहां दोनों नेताओं की बैठक होगा. उम्मीद करता हूं कि मेरी उनसे मुलाकात होगी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement