scorecardresearch
 

57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली अर्जेंटीना यात्रा, 'भारत माता की जय' के साथ हुआ PM मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अर्जेंटीना पहुंच गए हैं. इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें मौजूदा सहयोग की समीक्षा की जाएगी और प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
X
अर्जेंटीना पहुंचने पर पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
अर्जेंटीना पहुंचने पर पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर शाम अपनी दो दिवसीय दौरे के तहत अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जहां उनका भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया. एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें  गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Advertisement

इसके बाद जब वह होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के सदस्यों ने "मोदी-मोदी" और "भारत माता की जय" के नारों से उनका जोरदार स्वागत किया. सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया.

यह यात्रा कई मायनों में अहम है क्योंकि 57 वर्षों बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा पर अर्जेंटीना पहुंचा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में G20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना की यात्रा की थी लेकिन यह उनकी पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा है. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X (ट्विटर) पर लिखा,“हमारे देशों के बीच स्थायी मित्रता का जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर अर्जेंटीना के जीवंत शहर ब्यूनस आयर्स पहुंचे हैं. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया. यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जो भारत-अर्जेंटीना संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत है.”

Advertisement

यह भी पढ़ें: त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बने PM मोदी, अब तक 25 देश दे चुके हैं अपना सबसे बड़ा सम्मान

राष्ट्रपति जेवियर मिलेई संग होगी बैठक

प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मुलाकात होगी, जिसमें रक्षा, कृषि, खनिज, तेल-गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.

अर्जेंटीना रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा,“अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है और G20 में हमारा करीबी सहयोगी भी. राष्ट्रपति मिलेई से बातचीत के दौरान हम द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती देंगे.”

इसके बाद ब्राजील और नामीबिया रवाना होंगे पीएम

यह यात्रा प्रधानमंत्री के पांच देशों की यात्रा का तीसरा पड़ाव है. इससे पहले वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे थे, जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' प्रदान किया गया. अपनी यात्रा के चौथे चरण में मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे, उसके बाद राजकीय यात्रा करेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मोदी नामीबिया जाएंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार के इस गांव ने दी दुनिया को पहली भारतीय मूल की महिला प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement