scorecardresearch
 

Pakistan By Polls: पंजाब उपचुनाव में इमरान खान का जलवा बरकरार, PTI ने 20 में से 16 सीटें जीतीं

पंजाब प्रांत में अप्रैल तक पीटीआई की सरकार थी. इमरान खान पर संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक के पंजाब में 20 सीटों पर हुए थे उपचुनाव
  • वर्तमान में PML-N का है प्रांत का मुख्यमंत्री

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीटीआई 20 प्रांतीय सीटों में से 16 सीटें जीतने में कामयाब रही है. वहीं सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के खाते में 3 सीटें गई हैं. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

PTI सदस्यों ने की थी क्रॉस वोटिंग

पंजाब प्रांत में अप्रैल तक पीटीआई की सरकार थी. इमरान खान पर संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद गुटबाजी की वजह से पीटीआई के सदस्यों के एक गुट ने पार्टी उम्मीदवार को वोट नहीं दिया था और PML-N उम्मीदवार के लिए वोटिंग की थी. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पार्टी गाइडलाइन से इतर दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी, जिसके बाद यहां 20 सीटें खाली हो गईं थीं. 

हमजा शाहबाज हैं वर्तमान मुख्यमंत्री

वर्तमान में शरीफ की पार्टी PML-N के पास 165 सीटें हैं, जबकि पीटीआई के 163 सीटें हैं. इसलिए 20 सीटों पर हुए उपचुनाव में इमरान की पार्टी को अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी था. इस समय हमजा शाहबाज दूसरों दलों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. अब उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement